Rishabh Pant शतक जड़ते ही कर देंगे ये बड़ा कारनामा, दिग्गजों की लिस्ट में होंगे शामिल

Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में शतक जड़े। पहली पारी में उन्होंने 178 गेंदों में 134 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 140 गेंदों पर 118 रन ठोके। वह ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बने हैं। इससे पहले यह उपलब्धि केवल जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के नाम थी।

Rishabh Pant: दूसरे टेस्ट में शतक जड़ते ही मिलेगा खास दर्जा

अब अगर ऋषभ पंत बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी शतक लगाते हैं, तो वह लगातार तीन टेस्ट में इंग्लैंड की धरती पर शतक जड़ने वाले सातवें विदेशी बल्लेबाज़ बन जाएंगे।

इस खास सूची में अब तक डॉन ब्रैडमैन, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, वॉरेन बार्डस्ले, चार्ल्स मैकार्टनी और डेरिल मिचेल जैसे दिग्गज शामिल हैं। पंत इस उपलब्धि को हासिल करते ही इन महान खिलाड़ियों की पंक्ति में खड़े हो जाएंगे।

Rishabh Pant: इंग्लैंड में पंत का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार

ऋषभ पंत को इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलना खासा रास आता है। अब तक वह यहां 10 टेस्ट मैचों (19 पारियों) में 808 रन बना चुके हैं। उनका औसत 42.52 का रहा है, जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।

उनका पहला शतक 2018 में द ओवल में आया था, जब उन्होंने 114 रन बनाए थे। 2022 में उन्होंने बर्मिंघम में 111 गेंदों पर तेज़तर्रार 146 रन ठोके थे।

ऋषभ पंत ने अब तक 44 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 3,200 रन बनाए हैं। उनका टेस्ट औसत 44.44 है, जिसमें 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

पंत की आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली और संकट में भी रन बनाने की काबिलियत उन्हें मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ों में शामिल करती है।