जुलाई की शुरुआत पर गैस उपभोक्ताओं को राहत, कमर्शियल एलपीजी हुआ सस्ता, जानें नई कीमतें

जुलाई 2025 के पहले दिन आम लोगों और खासकर व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। ये नई कीमतें आज, 1 जुलाई 2025 से लागू हो चुकी हैं। यह कटौती खासतौर पर होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा व्यवसायियों के लिए राहत लेकर आई है।

🔻 58.50 रुपये तक सस्ते हुए कमर्शियल सिलेंडर, जानें शहरवार नए रेट

इंडियन ऑयल (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार, जुलाई से विभिन्न शहरों में 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए रेट कुछ इस प्रकार हैं:
• दिल्ली: ₹1723.50 → ₹1665
• कोलकाता: ₹1826 → ₹1769
• मुंबई: ₹1674.50 → ₹1616.50
• चेन्नई: ₹1881 → ₹1823.50
इस कटौती से रेस्टोरेंट-ढाबा ऑपरेटरों और अन्य व्यवसायों को राहत मिलेगी, जो बड़े पैमाने पर एलपीजी का उपयोग करते हैं।

📆 जून में भी मिली थी कीमत में राहत, लगातार दूसरे महीने घटे रेट

गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने जून 2025 में भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए थे।
तब की कटौती इस प्रकार थी:
• दिल्ली: ₹1747.50 → ₹1723.50
• कोलकाता: ₹1850 → ₹1826
• मुंबई: ₹1698.50 → ₹1674.50
• चेन्नई: ₹1905 → ₹1881
अब लगातार दूसरे महीने रेट घटने से व्यापारी वर्ग को बजट में राहत मिल रही है।

📊 हर महीने क्यों बदलती हैं सिलेंडर की कीमतें? जानिए समीकरण

एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों की हर महीने समीक्षा की जाती है। इसकी गणना क्रूड ऑयल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों, रुपये की डॉलर के मुकाबले स्थिति, और अन्य वैश्विक बाजार कारकों पर आधारित होती है। खासकर कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें उन व्यवसायों के लिए अहम होती हैं, जहां बड़ी मात्रा में गैस की खपत होती है।

🏠 घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिली राहत, LPG के दाम यथावत

जहां कमर्शियल सिलेंडरों के दाम घटे हैं, वहीं घरेलू उपयोग के लिए 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये रेट 8 अप्रैल 2025 से अब तक जस के तस हैं:
• दिल्ली: ₹853
• कोलकाता: ₹879
• मुंबई: ₹852.50
• चेन्नई: ₹868.50
इससे घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल किसी तरह की राहत नहीं मिली है।