Eng Vs Ind : भारतीय टीम को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में ही झटका लगा है। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 2 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में वापसी करने की कोशिश करेगी। कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं, खासकर गेंदबाजी विभाग में।
Eng Vs Ind : टॉप छह में कोई बदलाव नहीं
भारतीय टीम की टॉप छह बल्लेबाज़ों में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के कंधों पर होगी। दोनों ने पहले टेस्ट में शतक जड़कर शानदार प्रदर्शन किया था।
तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को एक और मौका मिल सकता है। हालांकि उन्होंने डेब्यू मैच की पहली पारी में शून्य पर आउट होकर निराश किया था, लेकिन दूसरी पारी में 43 रन बनाकर कुछ हद तक लय पाई थी। शुभमन गिल, जिन्होंने पहली पारी में 147 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, चौथे नंबर पर कप्तान के रूप में मैदान में उतरेंगे।
ऋषभ पंत का फॉर्म टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी उम्मीद है। पहले टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़कर एक यादगार प्रदर्शन किया। वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। वहीं, छठे नंबर पर करुण नायर को अभी एक और मौका दिया जा सकता है, भले ही उनका प्रदर्शन पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं रहा।
Eng Vs Ind : ऑलराउंडर में बड़ा बदलाव: नितीश रेड्डी की एंट्री
पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्होंने दो पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 4 रन बनाए और केवल दो विकेट ही ले सके। ऐसे में उनका बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। उनकी जगह 26 वर्षीय नितीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था और अब उन्हें इंग्लैंड में पहली बार खेलने का मौका मिल सकता है। वह सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं और साथ ही मध्यम गति की गेंदबाज़ी से टीम को संतुलन देंगे।
Eng Vs Ind : गेंदबाजी विभाग में बड़ा झटका
टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। उनकी अनुपस्थिति में भारत की गेंदबाज़ी इकाई में बदलाव अनिवार्य हो गया है।
बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह या प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है, जबकि जडेजा की जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।
Eng Vs Ind : भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (दूसरा टेस्ट बनाम इंग्लैंड):
- यशस्वी जायसवाल
- केएल राहुल
- साई सुदर्शन
- शुभमन गिल (कप्तान)
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
- करुण नायर
- नितीश कुमार रेड्डी
- सौरभ कुमार
- मोहम्मद सिराज
- अर्शदीप सिंह / प्रसिद्ध कृष्णा
- कुलदीप यादव