Eng Vs Ind: एजबेस्टन टेस्ट से पहले मोईन अली ने इंग्लैंड के नेट पर पहुंचकर चौंकाया

Eng Vs Ind: भारत के खिलाफ एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम को उस समय एक सुखद और चौंकाने वाला अनुभव हुआ, जब पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली अचानक उनके प्रशिक्षण सत्र में पहुंच गए। सोमवार को बर्मिंघम में इंग्लैंड की टेस्ट टीम अभ्यास कर रही थी, तभी मोईन अली ने अपने घरेलू मैदान पर टीम का हौसला बढ़ाने और अपनी पिच की समझ साझा करने के लिए नेट्स का रुख किया।

2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके 36 वर्षीय मोईन अली ने यह साफ कर दिया कि यह सिर्फ एक बार की सलाहकार भूमिका है और वह किसी स्थायी कोचिंग भूमिका में वापसी नहीं कर रहे। हालांकि, उनकी मौजूदगी ने इंग्लैंड के खेमे में नई ऊर्जा भर दी, खासकर तब जब टीम एक अहम टेस्ट मुकाबले की तैयारी कर रही है।

Eng Vs Ind: इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग इलेवन

एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने पहले ही अपना अपरिवर्तित प्लेइंग इलेवन घोषित कर दिया है, जिसमें एकमात्र स्पिनर के रूप में शोएब बशीर को शामिल किया गया है। लेकिन मोईन की उपस्थिति से साफ है कि इंग्लैंड इस मुकाबले में स्पिन को लेकर विशेष रणनीति बना रहा है। माना जा रहा है कि एजबेस्टन की पिच तीसरे दिन से स्पिनरों को मदद दे सकती है, और ऐसे में मोईन की विशेषज्ञ राय टीम के लिए काफी अहम हो सकती है।

मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और स्पिन कोच जीतन पटेल को मोईन के साथ गहन चर्चा करते हुए देखा गया, जिसमें पिच की बारीकियों और गेंद के बर्ताव को लेकर बातचीत हुई। मोईन, जिन्होंने अपने करियर में एजबेस्टन की हर स्थिति को करीब से देखा और समझा है, इंग्लैंड के लिए वहां कई यादगार प्रदर्शन कर चुके हैं।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, जिन्होंने पिछले एशेज में मोईन को संन्यास से बाहर आने के लिए राज़ी किया था, इस बार भी उन्हें टीम के साथ देखकर प्रसन्न नजर आए। मोईन का अनुभव, खासकर एशियाई टीमों के खिलाफ और टर्निंग ट्रैक पर गेंदबाजी को लेकर, इंग्लैंड के लिए फायदेमंद हो सकता है।

मोईन हाल ही में आईपीएल 2025 का हिस्सा भी थे और दुनियाभर की टी20 लीग्स में उनका नाम बड़ा है, लेकिन उनकी यह उपस्थिति इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट से उनके जुड़ाव को फिर से रेखांकित करती है।