फैंस के लिए बड़ी खबर! ‘हेरा फेरी’ 3 में परेश रावल करेंगे धमाकेदार वापसी, ऐसे माने बाबू भाई

Hera Feri 3 : मचअवेटेड फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन बीते कुछ दिनों से दिग्गज एक्टर परेश रावल के फिल्म से अलग हो जाने से दर्शको में बड़ी मायूसी छा गई थी। लेकिन इस फिल्म को लेकर फैंस के लिए अब अच्छी खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी कर रहे है। हाल ही में एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान ये बात कही कि वे फिल्म में वापस आ रहे है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच सुलह हो गई है और  जल्द ही दोनों की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी।

हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियावाला ने  पिंकविला संग इंटरव्यू के दौरान बताया कि अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच सुलह हो गई है। साथ ही प्रोड्यूसर ने उन दो लोगों के नाम भी बताये, जिन्होंने अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच सुलह करवाई।

फिरोज नाडियावाला ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि – “मेरे भाई साजिद नाडियावाला और मिस्टर अहमद खान के प्यार, सम्मान और मार्गदर्शन के कारण हेरा फेरी फैमिली अब वापस साथ आ चुकी है। फिरोज नाडियावाला ने कहा कि साजिद ने कई दिनों तक बहुत टाइम और मेहनत लगाई ताकि परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच सब ठीक हो जाए। हमारा रिश्ता 50 साल से भी ज्यादा पुराना है।”

आपको बता दें कि ‘हेरा फेरी 3’ पहले से भी ज्यादा इस बार धमाकेदार कॉमेडी, एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी। हेरा फेरी 3 की शूटिंग इस साल के अंत तक यानी दिसंबर में शूरु होगी।