बीजेपी चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर का स्पष्टीकरण दिया है। निर्वाचन मंडल सूची और मतदाता सूची में अंतर पर विवेक शेजवलकर ने कहा है कि अध्यक्ष पद के लिए नामांकन जरूरी नहीं है। यहीं निर्वाचन मंडल में नाम होने के साथ ही पार्टी के सक्रिय सदस्य होने पर पार्टी के संविधान के अनुसार सक्रिय सदस्य होना ही चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त है। राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधियों के लिए भी यही नियम लागू होता है। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के तहत होती है। जिससे किसी को भी कोई आपत्ति नहीं होती है।
चुनाव प्रक्रिया शुरू
अध्यक्ष पद के लिए सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना जाता है लेकिन यदि किसी को कोई आपत्ति होती है या कोई विवाद सामने आ जाता है तो मतदान कराया जाता है। अब देखना यह है कि शाम को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के बाद वास्तविक तस्वीर सामने आएंगी। इसके साथ ही चुनाव से पूर्व मतदाता सूची अपडेट की जा रही है। ताकि कोई भी सदस्य मतदान करने से वंचित ना रह जाएं। इसके साथ ही बीजेपी चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर ने कहा कि “नामांकन प्रक्रिया को लेकर कोई भ्रम न रखें”
