खजराना गणेश के लिए बनेगा नया स्वर्ण मुकुट, पहले 3 किलो चांदी का बनेगा मुकुट

Khajrana Ganesh Indore :  इंदौर के प्रसिद्ध खजाराना गणेश मंदिर की ख्याति पूरे विश्व में फैली है। इस मंदिर से भक्तों की गहरी आस्था जुड़ी है। हाल ही में भगवान गणेश के भक्तो के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, खजराना गणेशजी के लिए एक नया सोने का मुकुट बनकर तैयार होने वाला है और इसकी डिजाइन भी फाइनल हो चुकी है।

लेकिन इससे पहले गणेश जी के लिए चांदी का करीब 3 किलो का मुकुट बनवाया जाएगा और इसे पहले भगवान गणेश को पहनाकर देखा जाएगा। चांदी का मुकुट बनने में करीब एक महीने का समय लगेगा। जिसके बाद ही इसी डिजाइन में सोने का मुकुट बनवाया जाएगा।

नए स्वरूप में दिखेंगे भक्तों के प्यारे बप्पा

आपको बता दें कि खजराना गणेशजी के पुराने सोने के मुकुट में क्रैक आग था और इसके चलते स्वर्ण मुकुट बनवाने का फैसला लिया गया है। इसलिए एक समिति का गठन भी किया गया है। आपको बता दें कि खजराना गणेश जी के मुकुट के अलावा माता रिद्धि-सिद्धी और शुभ-लाभ के लिए भी नए मुकुट तैयार किये जाएगे। गौरतलब है कि गणेश जी के लिए करीब 6-7 किलो  वजनी सोने का मुकुट बनवाया जाएगा।

आपको बता दें कि फिल्हाल खजराना गणेश के आभूषण और मुकुट ट्रेजरी में रखे गए है। इनमें से एक क्रैक मुकुट भी रखा गया है। साथ ही भगवान के पुराने मुकुट 1-1 किलो है, जो कि कम वजन के है।

सूत्रो के अनुसार इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह और निगमायुक्त शिवम वर्मा और मंदिर प्रबंध समिति ने भगवान गणेश के लिए नए और वजनदार मुकुट बनवाने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने इस बड़े कार्य के लिए 10 सदस्यों की एक समिति भी बनादी है। इस समिति में मंदिर के दो पुजारी, दो मैनेजर एक निगम और ट्रेजरी के अधिकारी साथ ही सराफा के दो ज्वेलर भी शामिल है।