प्रतिभा को मिलेगा लैपटॉप से सम्मान, सीएम करेंगे छात्रों का 4 जुलाई को सम्मान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 जुलाई को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में, प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

राज्य सरकार की यह योजना उन विद्यार्थियों को सम्मानित करने का एक शानदार प्रयास है, जिन्होंने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इन विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपये की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की जाएगी। इस वर्ष, 94,234 विद्यार्थियों को कुल 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

इस अवसर पर प्रदेशभर से 500 से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक इस कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। पिछले वर्ष, 2023-24 में लगभग 89,710 विद्यार्थियों को 224 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई थी।

यह योजना 2009-10 से निरंतर चल रही है और अब तक 15 वर्षों में कुल 4,32,016 विद्यार्थियों के बैंक खातों में 1,080 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि लैपटॉप खरीदने के लिए हस्तांतरित की जा चुकी है।

छात्रों का होगा उत्साहवर्धन
सीएम मोहन प्रदेश  के प्रतिभावान छात्रो का उत्साहवर्धन करके देश के विकास में बच्चों के योगदान को लेकर संबोधित भी कर सकते है। बच्चों को लेपटॉप देकर बच्चों को आधुनिक तरीके से आगे की पढ़ाई करने का संदेश दिया जाएंगा।