कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों के बीच चोरी की बात पर हुई बहस
शाहरुख़ बाबा/हरदा: नगर परिषद की बैठक परिषद सभा कक्ष में आयोजित की गई जिसमें 42 एजेंटों पर बात रखी गई परिषद में ठाकुर गुलजार सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की जमीन की बात पर जमकर नोकझोंक हुई विपक्षी पार्षदों ने कहा ट्रस्ट की लीज की तारीख 2027 तक है जबकि अभी 4 साल बाकी है इसके बावजूद भी परिषद द्वारा बीच में ही ट्रस्ट की लीज को खत्म कर-कर अपने पजेशन में लेना चाहते हैं जब विपक्षी पार्षदों ने इस मुद्दे पर अपजैक्सन लेनी चाही तो परिषद मैं बहुमत होने के कारण से यह प्रस्ताव पास करा दिया गया
परिषद द्वारा ट्रस्ट के लोगों को कहा गया कि आप ट्रस्ट की जानकारी उपलब्ध कराएं तो ट्रस्ट ने परिषद से समय मांगा तो परिषद द्वारा समय ही नहीं दिया गया परिषद में संख्या बल के आधार पर बिना नियम के अनुसार उस एजेंट को पास कर लिया गया
बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी और भाजपा पार्षद लोकेश राव मराठा के बीच में जमकर बहस बाजी हुई लगाए चोरी के आरोप
हितग्राहियों को नया मकान बना कर दिए जाएंगे..
वार्ड क्रमांक 1 जयप्रकाश नारायण में बने हुए क्वार्टर वृद्धा आवास की बात आई तो विपक्षी पार्षदों ने कहीं यह बात जो हितग्राही यहां रह रहा है उसे पट्टा अवगत कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए पर बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नगर परिषद द्वारा नए मकान बना कर दिए जाएंगे इस एजेंट है मिली सहमति
15 अप्रैल के बाद नहीं दिए जाएंगे नल कनेक्शन..
परिषद की बैठक में 3 माह के लिए नए नल कनेक्शन के लिए लगी रोक जीने भी नया नल कनेक्शन लेना हो वहां 15 अप्रैल तक ले सकेंगे कनेक्शन..