मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। रविवार, 29 जून को उतावली गांव में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चे तालाब में डूब गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे तीनों भाई-बहन गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में नहा रहे थे। पर किसे पता था कि यह मस्ती भरा पल उनकी जिंदगी का आखिरी पल बन जाएगा।
कैसे हुआ हादसा?
यह दुखद घटना पिपट थाना क्षेत्र के घूवऊ तालाब की है। जानकारी के अनुसार, 12 वर्षीय हरि यादव, 10 वर्षीय सुनीता यादव और 7 वर्षीय भानु प्रताप यादव तालाब में नहा रहे थे। इसी दौरान अचानक हरि गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख भानु और सुनीता ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन खुद भी पानी में फंसकर डूब गए।
ग्रामीणों ने बाहर निकाला, लेकिन…
घटना के कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने चीख-पुकार सुनी और मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत गांव वालों को सूचना दी। ग्रामीणों ने बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और उन्हें बिजावर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पूरे गांव में शोक का माहौल
एक ही परिवार के तीन बच्चों की अचानक मौत से गांव में गहरा शोक है। हर किसी की आंखें नम हैं। बच्चों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बच्चों की मौत की खबर ने सभी को झकझोर दिया है।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बिजावर के एसडीओपी अजय कुमार रिठोरिया ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बीजेपी विधायक ने जताया दुख
घटना की जानकारी मिलते ही बिजावर से बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और इस दुखद हादसे को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही।