डोनाल्ड ट्रंप का ‘One Big Beautiful Bill’ हुआ पास, क्या अब नई पार्टी बनाएंगे एलन मस्क?

US राजनीति में हाल के दिनों में एक नया तूफान उठ खड़ा हुआ है, जिसका केंद्र है डोनाल्ड ट्रंप का महत्वाकांक्षी ‘One Big Beautiful Bill’ (OBBBA)। यह विधेयक अमेरिकी संसद के दोनों सदनों—प्रतिनिधि सभा और सीनेट—से पास हो चुका है। लेकिन इस बिल ने न केवल अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बल्कि ट्रंप और उनके पूर्व करीबी सहयोगी, टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के बीच के रिश्तों को भी हिला दिया है। मस्क ने इस बिल की कड़ी आलोचना करते हुए इसे “पागलपन” और “आम करदाताओं पर बोझ” करार दिया है। उन्होंने यह भी धमकी दी है कि अगर यह बिल पास हुआ, तो वह अगले ही दिन ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे। अब जबकि बिल पास हो चुका है, सवाल यह है—क्या मस्क वाकई नई पार्टी बनाएंगे?

One Big Beautiful Bill’ क्या है?

‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ (OBBBA) 2025 एक व्यापक विधेयक है, जिसे अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने 22 मई 2025 को 215-214 के मामूली अंतर से पारित किया था, और अब सीनेट ने भी इसे मंजूरी दे दी है। यह बिल ट्रंप के घरेलू नीति एजेंडे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें कई बड़े बदलाव शामिल हैं:

  • कर कटौती का विस्तार: 2017 में ट्रंप द्वारा लागू की गई कर कटौतियों को और विस्तार देना।
  • सीमा सुरक्षा पर खर्च: अवैध प्रवासियों के निर्वासन और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भारी-भरकम बजट।
  • स्वच्छ ऊर्जा कर क्रेडिट में कटौती: इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए $7,500 की उपभोक्ता कर छूट को खत्म करना, जो टेस्ला जैसी कंपनियों के लिए बड़ा झटका है।
  • कर्ज सीमा में वृद्धि: इस बिल में कर्ज सीमा को रिकॉर्ड 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने का प्रावधान है, जिसे मस्क ने “आर्थिक गुलामी” की ओर ले जाने वाला कदम बताया है।

मस्क और ट्रंप: दोस्ती से दुश्मनी तक

2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े समर्थकों में से एक थे। उन्होंने न केवल ट्रंप के लिए प्रचार किया, बल्कि उनकी जीत के लिए भारी मात्रा में धन भी खर्च किया। ट्रंप ने मस्क को अपने प्रशासन में ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DOGE) का नेतृत्व सौंपा था, जिसका उद्देश्य सरकारी खर्चों में कटौती करना था। लेकिन ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ ने दोनों के बीच दरार डाल दी।