MP Weather: मध्यप्रदेश में मानसून का कोहराम, इन 12 जिलों में होगी आफ़तभरी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बीते 24 घंटे के भीतर बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, नर्मदापुरम, शहडोल, चंबल और जबलपुर संभाग के विभिन्न जिलों में कई स्थानों पर अच्छी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, मुरैना में अत्यधिक भारी बारिश हुई, जबकि छतरपुर और निवाड़ी जिलों में भी तेज बारिश देखी गई। छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, शिवपुरी, रीवा, और ग्वालियर जैसे अन्य जिलों में भी तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

तीन जिलों में रेड अलर्ट, भारी तबाही की आशंका

मौसम विभाग ने भिंड, मुरैना और निवाड़ी जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के भीतर जलभराव, नदियों में उफान और सामान्य जनजीवन प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। प्रशासन को सतर्क रहने और राहत प्रबंधन तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।

दर्जनों जिलों में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट

विदिशा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, कटनी, जबलपुर, दमोह, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना है। साथ ही रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, उज्जैन, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, भोपाल सहित 40 से अधिक जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

बारिश के चलते तापमान में गिरावट, मौसम हुआ सुहावना

लगातार हो रही बारिश से पूरे प्रदेश में मौसम सुहावना हो गया है और तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखी जा रही है। भोपाल में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री, ग्वालियर में 30.5 डिग्री, नर्मदापुरम में 28.6 डिग्री, जबलपुर में 26.8 डिग्री और पचमढ़ी में केवल 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अधिकांश जिलों का तापमान 30 डिग्री के नीचे आ गया है, जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है।