हेमंत खंडेलवाल के सिर्फ 4 हजार फॉलोअर्स, फिर भी बीजेपी ने सौंपी कमान, सोशल मीडिया पर ट्वीट ने मचाई हलचल

बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी का नया प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है। उनके नाम पर एकमात्र नामांकन जमा हुआ, जिससे तय हो गया कि वे निर्विरोध इस पद पर चयनित होंगे। हालांकि पार्टी की ओर से इसका औपचारिक ऐलान अभी बाकी है।

नामांकन में दिखी शीर्ष नेताओं की मौजूदगी

मंगलवार शाम पार्टी के प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव और मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने हेमंत खंडेलवाल के नाम का प्रस्ताव रखा और खुद ही उनका नामांकन भी दाखिल किया। चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर के समक्ष यह पूरी प्रक्रिया पूरी की गई।

चुनाव में रहा सिर्फ एक नाम, निर्विरोध चुने गए खंडेलवाल

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए केवल हेमंत खंडेलवाल ने नामांकन भरा, किसी और ने नामांकन नहीं दाखिल किया। ऐसे में उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया। मंच पर वीडी शर्मा ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें नामांकन के लिए लेकर गए, जिससे पार्टी ने एक तरह से उन्हें समर्थन देने का संदेश दिया।

सोशल मीडिया पर कम फॉलोअर्स, फिर भी बना दी गई बड़ी जिम्मेदारी

हेमंत खंडेलवाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर ज्यादा सक्रिय नहीं हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या केवल 4 हजार के आसपास है। इस पर सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई और कई यूजर्स ने इसे जमीनी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा बताया।

सौरभ गुप्ता का ट्वीट बना चर्चा का विषय

एक यूजर सौरभ गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा – “नेताओं के लिए सलाह – सोशल मीडिया पर चाहे कितने भी एक्टिव रहो, लाखों फॉलोवर हो, फिर भी आप अध्यक्ष नहीं बन सकते। इसलिए जमीन पर काम करो।” उन्होंने यह भी कहा कि “हेमंत खंडेलवाल के फॉलोवर्स चार हजार से भी कम हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बना दिया।” इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर बहस को जन्म दिया है।