Indore Love Jihad Funding Case : हाल ही में इंदौर जिला प्रशासन ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। सूत्रो के अनुसार पार्षद अनवर कादरी पर धन के बल पर हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करने के आरोप लगे है और वह फरार है।
हाल ही में इंदौर जिला मजिस्ट्रेट आशीष सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी (NSA) के तहत अनवर कादरी उर्फ डकैत पर गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए गये है। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि शहर के कई थानों में अनवर कादरी के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज है। जिनमें से एक केस पीछले महीने ही दर्ज हुआ।
आपको बता दें कि लव जिहाद के इस मामले में आरोपी अनवर कादरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने 10 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया गया है। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में लव जिहाद से जुड़े इस सनसनीखेज मामले में दो युवको साहिल शेख और अल्ताफ शेख के खिलाफ रेप, धार्मिक स्वतंत्रता और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। साहिल और अल्ताफ के के बयानो के आधार पर अनवर कादरी पर केस दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ लव जिहाद में फंडिग करने का आरोप लगा है। आरोप है कि कादरी ने हिंदू लड़कियो को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करने के लिए इन दो युवको साहिल शेख और अल्ताफ शेख को 3 लाख रूपए दिये थे। दोनों के बयानों में आधार पर सत्तारूढ़ भाजपा ने अनवर कादरी पर एनएसए के तहत गिरफ्तारी की मांग की है। इंदौर पुलिस सरगर्मी से अनवर कादरी की तलाश में जुटी है।