कोचस उपचुनाव: नतीजे घोषित, विजेताओं के समर्थकों में खुशी की लहर

कोचस उपचुनाव : शहर के अड्डा रोड पर स्थित शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में नगर पंचायत कोचस उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। मतों की गिनती शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से की गई, जो शाम तक चलती रही। चुनाव अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी। मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई। इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर औपचारिक रूप से विजयी घोषित किया।

परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर और पटाखे जलाकर अपनी खुशी जाहिर की। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी नियमों का पालन किया गया और मतगणना स्थल के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूरे आयोजन को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया गया।

कोचस में सियासी तस्वीर साफ, 16 वार्डों के विजेता तय

कोचस नगर पंचायत उपचुनाव के 16 वार्डों में से कई वार्डों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। जिन वार्डों में विजेता तय हुए हैं, उनमें वार्ड संख्या 1 से रीता देवी, वार्ड 4 से चुनमुन पांडेय, वार्ड 5 से राजा उर्फ राकेश शाह, वार्ड 6 से प्रीति कुमारी, वार्ड 7 से सुनीता देवी, वार्ड 13 से नाजिया खातून और वार्ड 16 से शहजाद खान विजयी हुए हैं। शेष वार्डों के नतीजे फिलहाल उपलब्ध नहीं हो सके हैं। जैसे ही अन्य परिणाम सामने आएंगे, जानकारी साझा की जाएगी। मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

चुनाव परिणाम के दिन फूलों की दुकानों पर खरीददारों का तांता

चुनाव परिणाम को लेकर पूरे शहर में हलचल देखने को मिली। सुबह से ही मतगणना स्थल के बाहर फूलों की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत के स्वागत के लिए फूल-मालाएं खरीदते नजर आए। इस कारण फूलों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई। जैसे-जैसे नतीजे आते गए, माहौल में कभी खुशी तो कभी उदासी देखने को मिली। मुख्य द्वार के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद थी। विजयी प्रत्याशियों के समर्थक खुशी से झूमते दिखे, जबकि हारने वाले उम्मीदवारों के समर्थकों के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आई।