कार्डियक अरेस्ट के लिए जिम्मेदार है कोरोना वैक्सीन? भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद  ने किया चौंकाने वाला खुलासा

आजकल स्वस्थ दिखने वाले लोग भी अचानक दिल से जुड़ी गंभीर घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, जिसमें सडन कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक मुख्य हैं. अक्सर लोग इन दोनों स्थितियों को एक जैसा मान लेते हैं। इसके साथ ही हम सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे अनेक वीडियो देखते हैं जिसमें जिम में, डांस करते हुए, खेलते हुए हार्ट अटैक से लोगों की अचानक मौत हो जाती है। जिसमें अचानक से कार्डियक अरेस्ट आने से कई लोग अचानक से मौत के मुंह में समा गए। इसकों लेकर विगत कई दिनों से एक अफवाह फैंलने लगी थी कि कोरोना वैक्सीन लगने के बाद अचानक से कार्डियक अरेस्ट से युवाओं की मौत हो रही है। इन मौतों का कारण कोरोना काल में लगी वैक्सीन जिम्मेदार है। यहां तक की कई लोग तो उसे कोरोना वैक्सीन की साइड इफेक्ट बता रहे थे।  लेकिन हाल ही में हुई एक रिसर्च ने इस बात से पर्दा उठाते हुए एक खुलासा किया है।

अफवाहों पर लगाई लगाम
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और AIIMS ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर फैली अफवाहों को खारिज किया है। उनकी पड़ताल में पाया गया कि वैक्सीन का युवाओं में अचानक होने वाली मौतों से कोई संबंध नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन को सुरक्षित बताया है और कहा है कि वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर वैक्सीन को मौतों का जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने अपनी गहन पड़ताल में साफ कर दिया है कि कोविड वैक्सीन का युवाओं में अचानक होने वाली मौतों से कोई ताल्लुक नहीं है।

वैक्सीन सुरक्षित, साइड इफेक्ट्स ना के बराबर
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात को जोर देकर कहा है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इससे किसी तरह का खतरा नहीं। मंत्रालय ने साफ किया कि वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है जो वैक्सीन को अचानक मौतों का जिम्मेदार ठहराए। ICMR और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की जांच ने भी यही साबित किया है कि भारत में इस्तेमाल होने वाली कोविड वैक्सीन न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि बीमारी से बचाव में भी कारगर है। गंभीर साइड इफेक्ट्स के मामले इतने कम हैं कि उन्हें नजरअंदाज किया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने साफ कहा है कि वैक्सीन को अचानक मौतों से जोड़ने वाली बातें बेबुनियाद और गलत हैं।