Nothing के प्रीमियम हेडफोन्स की इंडियन मार्किट में एंट्री !

Nothing ने अपने 2 प्रोडक्ट्स – Nothing Headphone 1और Nothing phone 3 ने भारतीय मार्किट में एंट्री ले ली है। ये प्रोडक्ट्स मगलवार को लॉन्च हुआ था । बता दे की ये हैडफ़ोन बैटरी लाइफ के साथ आता है। साथ ही इसमें नॉइस कैंसलेशन जैसे कई शानदार फीचर्स भी मौजूद है। इसे ब्रिटिश की कपनी ने मार्किट में उतरा है। ये सिंगल चार्ज पर 54 घंटे चलता है

चलिए जानते है Nothing Headphone 1 की कीमत:

Nothing Headphone 1 की कीमत 21,990 रुपये बताई जा रही है। अगर आप भी ये हेडफोन्स खरीदना चाहते है तो 15 जुलाई से ये हेडफोन्स फ्लिपकार्ट , फ्लिपकार्ट मिनट्स , मिंत्रा और क्रोमा जैसे कई ऑनलाइन प्लेटफार्म से आप खरीद सकते है।

Nothing Headphone 1 कुछ खास फीचर्स:

इन हेडफोन्स की सबसे खास बात यह है की यह ट्रांसपेरेंटऔर रेक्टेंगुलर बॉडी में आते है। इन हेडफोन्स में 40mm डायनामिक ड्राइवर्स मौजूद हैं और 42dB तक ANC सपोर्ट हैं।इस हेडफोन्स में चार-माइक्रोफोन वाला एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन ENC मोड है, जो अस पास के शोर- शराबे को काम कर देता है । Nothing Headphone 1 में 1,040mAh बैटरी है,जिससे आप वन टाइम चार्ज करने पर 54 घंटो तक नॉन स्टॉप गाने प्ले कर सकते है। इसे चार्ज करने के लिए USB Type-C पोर्ट का युस करे। ये 120 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाता है। साथ ही ये हैडफ़ोन पांच मिनट की चार्ज से पांच घंटे तक का नॉन स्टॉप प्ले का दवा भी करता है ।

दो आकर्षक कलर में है ये उपलब्ध:

Nothing Headphone 1 के ये प्रीमियम हेडफोन्स ब्लैक और व्हाइट दो आकर्षक कलरस मे उपलब्ध हैं। आपके लिए एक अच्छी खबर है यह हेडफोन्स लॉन्च डे ऑफर के तहत आप पहले दिन इन्हें 19,999 रुपये में खरीद सकते है।