MADHYA PRADESH NEWS: आजकल सोशल मीडिया के ज़माने में लोग वायरल होने के चक्कर में कुछ भी करने को तैयार हैं, चाहे वो कानून तोड़ना ही क्यों न हो। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है, जहां कुछ युवकों ने अपने दोस्त का जन्मदिन एक बेहद अजीब और खतरनाक तरीके से मनाया – और अब वह जश्न उनके लिए बड़ी मुसीबत बन गया।
दरअसल, वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा गया कि दो-तीन युवक एक कार के पास खड़े हैं और उसके बोनट पर चार केक रखे गए हैं। बर्थडे ब्वॉय के हाथ में एक असली तलवार है, जिससे वह बारी-बारी से सभी केक काटता है। यह नज़ारा देखकर साफ है कि यह केवल एक बर्थडे पार्टी नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर रील बनाने की कोशिश थी, जो अब इन युवकों को भारी पड़ गई।
काटा बर्थडे केक, फिर पहुंच गए थाने
वीडियो के वायरल होते ही यह पुलिस की नज़र में आ गया। वीडियो की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दो युवकों – तनिष्क और वंश – को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पूछताछ में दोनों ने अपनी गलती स्वीकार की और आगे से ऐसा न करने का वादा भी किया।
पुलिस का कहना है कि
पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के हथियारों का प्रदर्शन गैरकानूनी है, चाहे वह किसी भी उद्देश्य के लिए क्यों न हो। इस मामले में तलवार से केक काटने का तर्क केवल सोशल मीडिया ट्रेंड के पीछे भागने वाला कदम था, जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता।
तनिष्क और वंश ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कई ऐसे वीडियो देखे थे जहां लोग तलवार से केक काटते हैं, और उन्हें लगा कि यह एक नया और ‘कूल’ ट्रेंड है। लेकिन उन्हें यह अंदाज़ा नहीं था कि यह हरकत कानून का उल्लंघन है और इसके लिए उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।