मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर में मंगलवार रात करीब 1 बजे से शुरू हुई भारी बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया। महज 6 घंटे में हालात इतने बिगड़ गए कि गाडगंगा नदी उफान पर आ गई और उस पर बना छोटा पुल पूरी तरह डूब गया। शहर की कई कॉलोनियों में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया, जिससे लोगों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। जो लोग बाहर थे, उन्हें घर लौटने में घंटों की मशक्कत करनी पड़ी, वहीं जो घरों में थे, वे भी अंदर कैद होकर रह गए।
सरकारी दफ्तर और हॉस्टल डूबे पानी में
सबसे पहले बुधवार सुबह महिला एवं बाल विकास कार्यालय, बालक और बालिका छात्रावास और बीएसएनएल ऑफिस जाने वाली सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गईं। महिला एवं बाल विकास कार्यालय का परिसर तो मानो एक तालाब जैसा दिखने लगा। इस जलभराव की तस्वीरें और वीडियो स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिए। वीडियो वायरल होते ही नगर परिषद हरकत में आई और सीएमओ अनिल जोशी खुद जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर खड़े रहकर जल निकासी के कार्य शुरू करवाए और कुछ जगहों से पानी निकाला गया।
कई कॉलोनियों में खतरे की घंटी
इमली स्टैंड से शुभम गार्डन होते हुए बाबा कॉलोनी जाने वाली सड़क पर करीब 3 फीट तक पानी भर गया। वहीं, गायत्री कॉलोनी में बनी PWD विभाग की सड़क पर नाली ओवरफ्लो हो गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में तीन मंजिला पुराने मकान बने हुए हैं जिनकी नींव पर खतरा मंडरा रहा है। अगर पानी निकासी जल्द नहीं हुई तो घरों की नींव कमजोर हो सकती है और जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता है।