Beautiful Railway Station In India: भारत में ट्रेन यात्रा का अलग ही मजा है हरियाली से भरे रास्ते, खिड़की से दिखते बदलते मौसम और चाय की चुस्की के साथ लंबे सफर का सुकून। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ रेलवे स्टेशन इतने खूबसूरत हो सकते हैं कि वहां उतरते ही आप का दिल वही रुक जाए?
भारत में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जो सिर्फ सफर का जरिया नहीं, बल्कि अपनी शानदार आर्किटेक्चर और नेचुरल ब्यूटी के लिए भी मशहूर हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं भारत के 5 सबसे आकर्षक रेलवे स्टेशनों के बारे में, जो किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन से कम नहीं लगते।
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन से सफर करना अपने आप में एक खूबसूरत अनुभव है। लेकिन जब आप घूम रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं, तो यहां की वादियों और शांत वातावरण में एक जादू सा महसूस होता है। 7,407 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह स्टेशन भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है।
चेन्नई सेंट्रल
चेन्नई का यह आइकॉनिक रेलवे स्टेशन 1873 में बना था और इसे गोथिक व रोमनस्क्यू शैली में डिजाइन किया गया है। खूबसूरत लाल ईंटों की बिल्डिंग, विशाल गुंबद और शानदार आर्किटेक्चर के साथ यह स्टेशन अब डिजिटल सुविधाओं से भी लैस है।
चारबाग रेलवे स्टेशन
लखनऊ की तहजीब और शाही अंदाज को दर्शाता चारबाग रेलवे स्टेशन इंडो-सरसेनिक वास्तुकला में बना है। गुंबदों और मीनारों वाला यह स्टेशन किसी महल से कम नहीं लगता।
मदुरई रेलवे स्टेशन
दक्षिण भारत का यह स्टेशन अपने प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर से प्रेरित होकर बनाया गया है। यह स्टेशन न सिर्फ सांस्कृतिक दृष्टि से खास है, बल्कि यहां एयर कॉनकोर्स और मॉल जैसी आधुनिक सुविधाएं भी हैं।
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई
मुंबई का यह स्टेशन भारतीय रेलवे का गौरव है। गोथिक शैली में बना यह स्टेशन जटिल नक्काशियों और महल जैसे डिज़ाइन के लिए मशहूर है। यही वजह है कि इसे UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा भी मिला है।