Weather Update : इन दिनों पूरे देशभर में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है और मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बारिश की रफ्तार तेज हो सकती है। वहीं मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में मानसूम पहले से ही पहुंच गया है, जिससे किसानों को फसल बोने में मदद मिली है।
आपको बता दें कि जुलाई में पूरे देश में औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावनाए बताई जा रही है, खासकर उत्तर मध्य और पूर्वी भारत में। वहीं केरल और तमिलनाडु जैसे दक्षिणी इलाकों में बारिश थोड़ी कम हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी
वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने, पहाड़ धसने जैसी घटनाए सामने आई है। हिमाचल के मंडी जिले में 11 बादल फटने और चार बार अचानक बाढ़ आने से सड़के जाम हो चुकी है और 10 से ज्यादा लोग लापता है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में अलकनंदा नदी का जल स्तर इतना बढ़ गया कि कई मंदिर डूब गए है। वहीं मध्यप्रदेश में भी तेज बारिश का दौर जारी है। बता दें कि राजस्थान के कोटा और झालावाड़ में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए है। नतीजन, कई बांधो के गेट खोलने पड़े गए है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के कई राज्यों मे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में यूपी. एमपी, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल है। वहीं केरल में जुलाई के महीने में कम बारिश की संभावना है, साथ ही केरल के कुछ हिस्सों में तेज बारिश भी हो सकती है।