इंग्लैंड में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान BCCI ने एक वीडियो जारी किया। जिसमे कप्तान शुभमन गिल जोशीले अंदाज में बयान दे रहे है। उन्होंने कहा की भारतीय टीम केवल टेस्ट मैच जितने ही नहीं बल्कि सीरीज जितने के इरादे से आई है। गिल ने बुधवार को बर्मिंघम के मैंदान में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। पहले ही दिन गिल ने 216 गेंदों पर 12 चौकों जड़े और 114 रन बना दिए। गिल ने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया की उन्हें भारतीय टीम का कप्तान चुनना ,टीम के लिए बेस्ट डिसिशन था।
दिलीप वेंगसरकर, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे धुरंदर बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ लगातार सतक बनाकर स्कोर बड़ा रहे है। वही यंग कप्तान गिल ने इंग्लैंड के दिगज्ज बल्लेबाज बेन स्टोक्स को काटे की टक्कर दी। बता दे की मुकाबले में गिल और युवा तेज गेंदबाज यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट मे 66 रनों की साझेदारी की।
गिल और यशस्वी जायसवाल ने कि शानदार साझेदारी :
जब मैच के दौरान हमारे शानदार बल्लेबाज केएल राहुल और करुण नायर ने विकेट गंवा दिए थे। उसके के बाद गिल और जायसवाल एक्टिव मोड पर आ गए और क्रिस वोक्स जैसे धुरंदर गेंदबाज होने के बावजुद भी उन्होने शानदार पारी खेली। गिल ने 33वें ओवर में दो चौके लगाकर धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने बिना रुके लगातार 140 गेंदों में 14 चौके जड़े और एशिया के बाहर अपना पहला टेस्ट शतक जड़कर, प्रबंधन के भरोसे पर खरे उतरे।
विजय ,गावस्कर और विराट के बाद गिल कर दिखाया ये कारनामा :
गिल , विजय हजारे 1951, सुनील गावस्कर 1976 और विराट कोहली 2014 जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बाद वह खिलाडी बने जिसने टेस्ट कप्तान के तौर पर शानदार पारी खेलते हुए स्कोर तिहरे अंक तक पंहुचा दिया।आपको बता दे की गिल वो चौथे प्लेयर बने जिसने ये कारनामा कर दिखाया है।