इंदौर महापौर के हस्तक्षेप से बंद हुई स्कीम नंबर 71 की शराब दुकान, बोले – ‘शहर को सभ्य बनाना है’…

इंदौर में  स्कीम नंबर 71, चंदन नगर के पास हाल ही में खुली शराब की दुकान को आखिरकार बंद कर दिया गया है। बता दें कि यह निर्णय महापौर पुष्यमित्र भार्गव के हस्तक्षेप के बाद लिया गया।महापौर ने मंगलवार शाम को स्वयं रहवासियों के बीच पहुंचक, उन्हें आश्वस्त किया था कि गुरुवार तक दुकान बंद करवा दी जाएगी।

लंबे समय से स्थानीय रहवासी शराब दुकान को बंद करवाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बहरहाल, उन्हें इस परेशानी से निजात मिल गई है। वहीं शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्पष्ट कहा कि, “रिहायशी इलाकों में आम जनता की भावनाओं के विरुद्ध कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम इंदौर को सुरक्षित, संस्कारी और सभ्य शहर बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

गौरतलब है कि रहवासियों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए महापौर का आभार जताया और प्रशासन के सहयोग को सराहा। आपको बता दें कि इंदौर में स्कीम नंं. 71 एक घनी आबादी वाला रहवासी क्षेत्र है और इसी क्षेत्र में ये दुकान हाल ही कुछ समय पहले खोली गई थी। शराब दुकान खुलते ही आसपास के रहवासी और महिलाएं इसका विरोध करने लगे। उन्होंने शराब दुकान को समाज विरोधी और बच्चों की सुरक्षा को लेकर खतरा बताया।

वहीं इस क्षेत्र में स्कूल, मंदिर, सब्जी मंडी, वॉकिंग ट्रेक और मैरिज गार्डन जैसे सार्वजनिक स्थान है, ऐसे में शराब की दुकान होने से बाहर शराबियों की भीड़ लगी रहना, पूरे इलाके के लिए असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे सकता है। इसलिए इस शराब दुकान को महापौर के सहयोग से  तत्काल बंद किया गया।