Face Packs For Monsoon: मॉनसून का मौसम जहां एक तरफ राहत लाता है, वहीं दूसरी तरफ चिपचिपी त्वचा, पिंपल्स, रैशेज और ऑयली स्किन जैसी समस्याएं भी लेकर आता है। ऐसे में जरूरत होती है थोड़ी ज्यादा स्किन केयर की। लेकिन महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह अगर आप घरेलू उपाय अपनाएं, तो आपकी स्किन बिना केमिकल्स के भी चमक सकती है।
यहां हम आपको कुछ सुपर इफेक्टिव होममेड फेस पैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो खास तौर पर मानसून के मौसम में स्किन को क्लीन, फ्रेश और हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं।
1. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर पोर्स को साफ करती है। वहीं गुलाब जल ठंडक और ताजगी देता है।
कैसे बनाएं: 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।
2. नीम और हल्दी फेस पैक
नीम एंटीबैक्टीरियल है जो पिंपल्स और रैशेज को दूर करता है। हल्दी स्किन को ग्लोइंग बनाती है।
कैसे बनाएं: नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाएं या नीम पाउडर में हल्दी और थोड़ा पानी मिलाकर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।
बेसन, दही और हल्दी फेस पैक
यह फेस पैक स्किन को डीप क्लीन करता है, डेड स्किन हटाता है और तेल नियंत्रित करता है।
कैसे बनाएं: 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे पर लगाएं और हल्का सूखने पर सॉफ्ट हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें।
चंदन और गुलाब जल फेस पैक
चंदन में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो स्किन इरिटेशन को शांत करते हैं। गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करता है।
कैसे बनाएं: चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे पर लगाकर सूखने दें, फिर पानी से धो लें।
एलोवेरा और खीरे का कूलिंग पैक
ये पैक सेंसिटिव और इरिटेटेड स्किन के लिए बेस्ट है। एलोवेरा मॉइस्चर देता है और खीरा ठंडक।
कैसे बनाएं: एलोवेरा जेल और खीरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें।