डॉ. मोहन यादव- स्मार्ट मीटर से मिलेगी सस्ती बिजली

डॉ. मोहन यादव : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश के सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। उन्होंने बताया कि इससे उपभोक्ताओं को करीब 20 प्रतिशत सस्ती बिजली मिलेगी और लोग अपनी खपत को देखकर बिजली का सही उपयोग कर सकेंगे। अब तक 21 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जबकि कुल 1.34 करोड़ मीटर लगाने का लक्ष्य है। बैठक में यह भी बताया गया कि प्रदेश के छह बड़े शहरों में विशेष विद्युत पुलिस थाने खोले जाएंगे, जो बिजली चोरी जैसी समस्याओं पर कार्रवाई करेंगे।

बिजली बाधाओं पर सीएम यादव सख्त

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मई-जून में बिजली आपूर्ति में आई समस्याओं पर चिंता जताई और कहा कि सालभर बिजली लाइनों का रखरखाव होना चाहिए, ताकि आंधी-बारिश में बिजली न जाए। उन्होंने बिजली लाइनों की कोटिंग, पॉवर लॉस कम करने और बिजली बचत उपायों पर भी ध्यान देने को कहा। बैठक में बताया गया कि पहले चरण में छह बड़े शहरों में विद्युत पुलिस थाने बनाए जाएंगे। ये थाने चेकिंग टीमों को सुरक्षा देंगे, केस दर्ज करेंगे और कोर्ट मामलों की निगरानी करेंगे। साथ ही, बिजली चोरी रोकने और किसानों की बिजली खपत की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि छह महीने के लिए एक बार में बिल चुकाने की योजना (वन टाइम सेटलमेंट) लागू होगी, जिसमें उपभोक्ताओं को पुराने बिलों पर छूट दी जाएगी। अपर मुख्य सचिव मंडलोई ने कहा कि मध्यप्रदेश बिजली बिल वसूली में देश में सबसे आगे है। सरकार का लक्ष्य है कि साल 2026-27 तक बिजली की दरें घटें, 90% बिल समय पर जमा हों और बिजली की बर्बादी घटाकर 14% हो। पीएम जन-मन अभियान के तहत खास जनजातीय परिवारों में से 29 हजार को बिजली देने का लक्ष्य है, जिनमें से 21 हजार को बिजली मिल चुकी है