बिहार सरकार : बिहार सरकार ने राज्य के कलाकारों को मजबूत बनाने के लिए बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल की शुरुआत की है। यह पोर्टल ढाई महीने पहले ही शुरू हुआ था और इतने कम समय में ही पूरे राज्य से 1368 कलाकारों ने आवेदन किया है। इनमें से 65 आवेदन तकनीकी कारणों से स्वीकार नहीं किए गए। यह पोर्टल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और कलाकारों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने में मदद कर रहा है।
कलाकार पंजीकरण में मधुबनी सबसे आगे
बिहार के कलाकार रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर सबसे ज्यादा पंजीकरण मधुबनी जिले से हुए हैं, जहां 225 कलाकारों ने नाम दर्ज कराया है। इसके बाद सहरसा जिले से 166 और राजधानी पटना से अब तक 41 कलाकारों ने आवेदन किया है। यह पहल राज्य की सांस्कृतिक विरासत को संभालने और कलाकारों को एक अच्छा मंच देने के लिए अहम मानी जा रही है। इससे कलाकारों को सरकारी योजनाओं से जुड़ने और बेहतर अवसर पाने में मदद मिलेगी।
कला मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने 15 अप्रैल को किया था कलाकार रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉन्च
बिहार सरकार ने 15 अप्रैल को कलाकारों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू किया था। इसे कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने लॉन्च किया था। इस पोर्टल के जरिए शास्त्रीय, लोक, समकालीन, दृश्य और रजिस्ट्रेशन करने के बाद हर कलाकार को एक खास पहचान नंबर (यूनिक आईडी) मिलेगा। यह आईडी उन्हें सरकारी योजनाओं, पुरस्कार, प्रशिक्षण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए जरूरी होगी और पहचान के रूप में काम करेगी।
मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना लागू, कम आय वाले वरिष्ठ कलाकार होंगे लाभार्थी
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना शुरू की है। इसके तहत 50 साल से अधिक उम्र के कलाकारों को पेंशन दी जाएगी, जिनकी सालाना आय 1.20 लाख रुपये से कम हो। इस योजना का लाभ पाने के लिए कलाकारों को बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और अपने अनुभव का प्रमाण देना होगा। यह योजना कलाकारों को पहचान दिलाने के साथ-साथ राज्य की सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूत बनाने में मदद करेगी।