राम बने रणबीर और रावण बने यश ने दिल लूट लिया! सामने आई ‘Ramayana’ फिल्म की पहली झलक

भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास रचने की तैयारी में है ‘Ramayana’ की बहुप्रतीक्षित फिल्म। हाल ही में इस फिल्म की पहली झलक सामने आई है, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता और उत्साह की लहर दौड़ा दी है। फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर और रावण की भूमिका में नजर आ रहे साउथ सुपरस्टार यश, दोनों ने अपने-अपने किरदारों में गहरी छाप छोड़ी है।

Ramayana: रणबीर कपूर बने मर्यादा पुरुषोत्तम राम

रणबीर कपूर ने हमेशा से अपने अभिनय कौशल से दर्शकों को प्रभावित किया है, लेकिन इस बार वह एक पौराणिक और बेहद जिम्मेदार भूमिका में नजर आएंगे। राम के किरदार में उनका पहला लुक बेहद शांत, गरिमामयी और दिव्य प्रतीत होता है। माथे पर तिलक, धनुष-बाण के साथ उनका गंभीर और संयमित अवतार दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में सफल हो रहा है।

फिल्म के सेट से आई झलकियों में रणबीर का किरदार न सिर्फ धार्मिक भावना को छूता है, बल्कि उनके हाव-भाव और देहभाषा राम के आदर्श चरित्र को जीवंत कर देती है।

Ramayana: यश का खतरनाक रावण अवतार

दूसरी ओर, ‘केजीएफ’ फेम यश का रावण अवतार हर किसी की जुबां पर छा गया है। लंबे बाल, दमदार आंखें और भव्य पोशाक में यश ने रावण की जिस शक्ति और घमंड को प्रदर्शित किया है, वह देखने लायक है। यश के चेहरे पर रावण के घमंडी लेकिन तेजस्वी व्यक्तित्व की झलक साफ दिखाई देती है।

उनका यह रूप सिर्फ एक नकारात्मक किरदार नहीं, बल्कि एक शक्तिशाली, विद्वान और युद्धकला में निपुण राजा के तौर पर भी सामने आया है। यह झलक बताती है कि यश ने अपने किरदार को पूरी शिद्दत से निभाया है।

Ramayana: भव्यता और तकनीक का अद्भुत संगम

‘रामायण’ फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी हैं, जो पहले भी ‘दंगल’ जैसी सुपरहिट और प्रेरणादायक फिल्म बना चुके हैं। फिल्म की पहली झलक में साफ देखा जा सकता है कि इसमें विजुअल इफेक्ट्स (VFX) और सिनेमैटोग्राफी पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह फिल्म दर्शकों को एक ऐसे पौराणिक युग में ले जाती है, जो भव्यता, भावनाओं और नैतिक मूल्यों से भरा है।