Tirathgarh Falls : छत्तीसगढ़ का एक इतना प्यारा पर्यटन स्थल, जिसकी सुंदरता देख हर कोई दंग रह जाता है। दरअसल, हम बात कर रहे है एक ऐसे वॉटरफॉल की जो छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के रत्नों में से एक है। जगदलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूरी पर ‘तीरथगढ़ वॉटरफॉल’ भारत में पाए जाने वाले सबसे शानदार झरनों में से एक है।
इस झरने की सुंदरता कुछ ऐसी है कि एक बार इस पर नजर पड़ जाए तो नजर ही नहीं हटती। एक साथ कई चट्टानों से कई धाराओं में बहता हुआ पानी मन को मोहित कर देता है। ‘तीरथगढ़ वॉटरफॉल’ में कई चट्टानों से बहता पानी एक दम दूध की धाराओं जैसा लगता है।
तीरथगढ़ झरने का पानी लगभग 300 फीट ऊंचाई से नीचे गिरता है। मॉनसून के दिनों में तो इसकी सुंदरता चरम पर होती है। ऊंचाई से गिरने वाले तीरथगढ़ झरने में कई धाराओं में बहते पानी की आवाज एक सुखद अनुभव देती है। ये झरना सीढीनुमा बहता हुआ दिखाई देता है।
आपको बता दें कि तीरथगढ़ झरना प्रकृति की हसीन वादियों में घने जंगलों मे घिरा हुआ है। मॉनसून के दिनों में जून से सितंबर महीने के दौरान इस झरने की खूबसूरती पूरे शबाब पर होती है। जून से सितंबर में तीरथगढ़ झरनों में पानी बढ़ जाता है।
बतादें कि यहां मजा केवल झरने पर ही नहीं रुकता बल्कि यहां टुरिस्ट लंबी पैदल यात्रा और ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते है। वैसे तो सामान्य दिनों में घूमने फिरने के लिए तीरथगढ़ फॉल्स लोकप्रिय पिकनिक स्पोट है। लेकिन मॉनसून के दिनों थोड़ी सावधानी और देखभाल के साथ आप तीरथगढ़ फॉल्स पर परिवार के साथ सैर के लिए जा सकते है।