ENG vs IND: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 3 जुलाई 2025 को एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 137 गेंदों में 89 रनों की शानदार पारी खेलकर दिग्गज कपिल देव के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जडेजा ने कप्तान शुभमन गिल के साथ 203 रनों की साझेदारी कर भारत को पहली पारी में विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
इस पारी ने न केवल उनकी आलोचनाओं को खामोश किया, बल्कि उनकी उपयोगिता को भी रेखांकित किया।जडेजा हाल के समय में बल्ले से अच्छे फॉर्म में नहीं थे।
ENG vs IND: मुश्किल परिस्थिति में जडेजा की शानदार पारी
बर्मिंघम टेस्ट से पहले उनकी पिछले छह पारियों में 30 से अधिक रन की कोई पारी नहीं थी, जिसके कारण उनकी टीम में जगह पर सवाल उठ रहे थे। लेकिन इस टेस्ट में, जब भारत मुश्किल में था और एक ही ओवर में ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी के विकेट गिर गए थे, जडेजा ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए संकटमोचक की भूमिका निभाई।
कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरीपहले दिन 41 रन पर नाबाद रहने के बाद, जडेजा ने दूसरे दिन की शुरुआत एक चौके के साथ की और जल्द ही अपनी अर्धशतकीय पारी पूरी की। इस अर्धशतक के साथ, उन्होंने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
SENA देशों में 8 बार 50 या उससे अधिक रन की पारी
जडेजा के नाम अब SENA देशों में 8 बार 50 या उससे अधिक रन की पारी हो गई है, जो उन्हें इस सूची में कपिल के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान दिलाता है।गिल के साथ शानदार साझेदारीजडेजा ने इस पारी में न केवल अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया, बल्कि शुभमन गिल (269) के साथ शानदार तालमेल दिखाया। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के खिलाफ दो शानदार चौके जड़े और गिल को 150 रन तक पहुंचाने में सहायता की।