MP Weather: मध्यप्रदेश में फिर बदला मौसम, आज इन 5 जिलों में होगी मूसलधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में इस समय मानसून पूरे जोर पर है। प्रदेश के अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। 3 जुलाई को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत करीब 20 जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बारिश का यह सिलसिला शुक्रवार 4 जुलाई को भी जारी है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि जुलाई भर तेज बारिश होती रहेगी।

भोपाल से लेकर मऊगंज तक बरसे बादल, 20 से ज्यादा जिलों में भीग गया प्रदेश

गुरुवार को रीवा, खजुराहो और दतिया में करीब पौन इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि मंडला और शिवपुरी में आधा इंच तक पानी गिरा। इसके अलावा बैतूल, श्योपुर, दमोह, सतना, सीधी, उमरिया, बालाघाट, धार, शाजापुर, देवास और आगर-मालवा जैसे जिलों में भी बादलों ने खूब पानी बरसाया।

मंडला और शिवपुरी में बाढ़ जैसे हालात, गांवों में घुसा पानी

लगातार मूसलधार बारिश की वजह से मंडला जिले के बिछिया क्षेत्र में कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। शिवपुरी जिले की सिंध नदी उफान पर है। स्थिति बिगड़ने के कारण अटल सागर डैम के दो गेट खोलने पड़े हैं। शिवपुरी के कोलारस इलाके में हालात और भी गंभीर हैं, जहां घरों, स्कूलों और मंदिरों तक में पानी भर गया है।

उमरिया में खतरे के निशान पर नदियां, पुलों तक पहुंचा पानी

उमरिया जिले में भी बारिश ने कहर बरपाया है। कथली नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से पुलों तक पानी पहुंच चुका है, जिससे लोगों की आवाजाही ठप हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं और कई गांवों में लोग घरों में फंसे हुए हैं।

5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शुक्रवार 4 जुलाई को प्रदेश के अशोकनगर, सागर, विदिशा, दमोह और पन्ना जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा हो सकती है। आम लोगों को सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन जिम्मेदार

इंदौर स्थित मौसम केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर से एक मानसून टर्फ लाइन गुजर रही है, जो काफी सक्रिय है। इसके साथ ही, प्रदेश के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवातीय दबाव तंत्र) भी बना हुआ है। इन दोनों के संयुक्त प्रभाव से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है।

अगले 4-5 दिन रहेंगे बारिश से भरे, कई जिलों में अलर्ट

डॉ. दिव्या के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश का यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अलग-अलग जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं। नदियों-नालों के आसपास बसे गांवों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।