इंदौर में दुनिया का एकमात्र मंदिर, जहां गणेशजी को चढ़ाया जाता है हल्दी का चोला

Haridra Ganeshji : मध्यप्रदेश के इंदौर में दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां भगवान गणेश की प्रतिमा का श्रृंगार हल्दी से किया जाता है। हम बात कर रहे है हरिद्रा गणेश मंदिर की, जो कि  इंदौर शहर में सिरपुर धार रोड़ पर स्थित  है।

इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी भक्त इस मंदिर में भगवान गणेश को हल्दी का चोला चढ़ाता है, उसकी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। कहते है इस मंदिर की स्थापना महज 15-16 साल पहले ही हुई थी लेकिन मंदिर की प्रसिद्धी किसी सदियों पुराने मंदिर से कम नहीं है।

मान्यता है कि इंदौर में स्थित हरिद्रा गणेश धाम दुनिया का एकमात्र मंदिर है, जहां हरिद्रामुहूर्त में भगवान गणेश की स्थापना की गई थी और तब से गणेश जी को हल्दी का चोला पहनाया जाता है।

वहीं इस मंदिर में गणेशजी के हल्दी से श्रृंगार करने की एक और भी मान्यता बताई जाती है। माता पार्वती ने भगवान गणेश  को उबटन लगाया था, इसी तरह से यहां भगवान गणेश को हरिद्रा(हल्दी) से शृंगार (हल्दी) किया जाता है।

आपको बता दें कि मंदिर की सजावट ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ की अवधारणा के साथ की गई है। यानी इस अनोखे मंदिर को बेकार सामग्री से सजाया गया है। कागज और हार्डबाउंड शीट, जिन्हें सजावटी सामान में बदल दिया जाता है। कागज और हार्डबाउंड शीट को भगवान की पृष्ठभूमि को सजाने के लिए किया जाता है।

आपको बता दें कि इंदौर के हरिद्रा गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। गणेश उत्सव के दौरान मंदिर में रोजाना हवन का आयोजन किया जाता है। स्थानीय लोगों के द्वारा ही मंदिर को बड़ी खूबसूरती से सजाया जाता है। दुनिया भर से भक्त इस मंदिर में हरिद्रा गणेश जी के दर्शन करने आते है।