भारत के चैस चैंपियन डी गुकेश ने कमाल कर दिया है, क्रोएशिया में हुए ग्रैंड शतरंज टूर के छठे मुकाबले में उन्होंने नंबर 1 खिलाडी मैग्नस कार्लसन को पटकनी दे दी है। इसी के साथ उन्होंने 10 अंक हासिल कर लिए।बता दे की यह कम्पीटिशन 3 जुलाई को हुआ जिसमे उन्होंने जीत हासिल कर पुरे देश का नाम रोशन कर दिया।
गुकेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे और पांचवे राउंड में नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और फेबियानो करूआना जैसे दिगज्ज खिलाड़ियों को हराकर ये साबित कर दिया की मेहनत और लगन से कुछ भी पाया जा सकता है। इसके बाद उनका सामना कार्लसन से हुआ
कार्लसन ने गुकेश को लेकर कही ये बात:
भारत के चैस चैंपियन कहे जाने वाले गुकेश ,जिन्होंने चैस जगत में कई उपलब्धियां हासिल की और कई अवार्ड्स अपने नाम किए है। उन्होंने भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है।
हाल ही मे क्रोएशिया में ग्रैंड शतरंज टूर के मैचो चल रहे है ऐसे में , कार्लसन और गुकेश के बीच हो रहे मैच से पहले।कार्लसन ने अपने बयान में गुकेश को खुद से कम आकते हुए कहा की वो गुकेश को सबसे कमज़ोर खिलाडी मानते है। वे गुकेश के साथ होने वाले मैच को टूर्नामेंट के सबसे कमजोर प्लेयर्स में से एक के खिलाफ होने वाले मैचों की तरह ही देखेंगे। साथ ही उन्होंने आगे कहा की यह साबित होना बाकी है कि वह इस तरह के फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है भी या नहीं। यह हमारे लिए बेहद ही मजबूत फील्ड है दी गुकेश जैसे प्लेयर्स को काफी कुछ साबित करना है। मैं गुकेश के लिए उम्मीद करता हूं कि वह बेहतर खेल सके इस बयान के बाद गुकेश ने इस पर बिलकुल ध्यान नहीं दिया।
गुकेश ने कर दिखाया कमाल:
कार्लसन के इस बयान पर गुकेश ने कुछ भी रिएक्शन नहीं दिया। जिसके बाद गुकेश ने कार्लसन के खिलाफ हुए मैच में जीत हासिल करते हुए ये बता दिया कि नो भी किसी से कम नही है। विश्व चैंपियन गैरी कास्पारोव ने कहा की अब कार्लसन का वर्चस्व टूट रहा है और उन्होंने बताया की गुकेश से ये उनकी दूसरी हार थी। गैरी कास्पारोव ने कहा की कार्लसन गलतियां करते गए और गुकेश ने उसका फायदा उठाते है। आपको बता दे की इस टूर्नामेंट में गुकेश अब तीन मैच और खेलेंगे