राजाभोज एयरपोर्ट ने जीता यात्रियों का दिल, देश के 62 हवाई अड्डों में ‘भोपाल एयरपोर्ट’ सबसे आगे

मध्यप्रदेश के लिए एक बार गौरवान्वित करने की बात है कि भोपाल शहर के राजाभोज एयरपोर्ट ने एक बार फिर यात्रियों का दिल जीत लिया है। एयरपोर्ट ने ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण राउंड-1, 2025 (जनवरी-जून) में देश के 62 हवाई अड्डों के बीच पहला स्थान हासिल किया है। यह लगातार दूसरा मौका है जब भोपाल एयरपोर्ट ने यह उपलब्धि हासिल की है,   इससे पहले 2023 में भी इसे नंबर 1 रैंक मिली थी।

यह सर्वेक्षण परिवहन, पार्किंग, यात्री सुविधाएं, साफ-सफाई और सुरक्षा जैसे विभिन्न मापदंडों पर किया था। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा किए सर्वेक्षण में राजा भोज एयरपोर्ट ने राउंड-2, 2024 की तुलना में अपने स्कोर में 0.16 अंकों का सुधार किया है, जो यात्री सुविधाओं और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मिला है। फेस रिकॉगनिशन और डीजी पासपोर्ट जैसी सुविधाएं भी एयरपोर्ट पर इसी महीने से शुरु की जा रही हैं।

यात्रियों की संख्या में इजाफा
जून 2025 के दौरान भोपाल एयरपोर्ट पर आवगमन के लिए यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। यहां से कुल 1 लाख 36 हजार 75 हवाई यात्रियों ने उड़ान भरी। भोपाल से 70676 यात्री दूसरे शहरों के लिए रवाना हुए।  जबकि 65999 यात्री भोपाल पहुंचे। जबकि 1093 विमानों का संचालन किया गया। जून 2024 में भोपाल एयरपोर्ट पर 1 लाख 33 हजार 922 यात्री संख्या रेकॉर्ड हुई थी।

एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने मीडिया को बताया है कि भोपाल एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को लगातार बढ़ाया जा रहा है। इसके साथ ही रैंकिंग में लगातार सुधार हो रहा है। इसी महीने से डिजी सुविधाएं शुरु होने वाली है। यात्रियों के फीड बैक से एयरपोर्ट अर्थारिटी का मनोबल बढ़ा है इससे आगामी समय मे यात्रियो को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।