Tips To Remove Facial Hair: चेहरे के अनचाहे बाल न सिर्फ सुंदरता को बिगाड़ते हैं, बल्कि आत्मविश्वास भी कम कर देते हैं। यही वजह है कि महिलाएं इन्हें हटाने के लिए रेजर, वैक्सिंग या थ्रेडिंग जैसे ऑप्शन अपनाती हैं। लेकिन अक्सर इन उपायों से स्किन पर जलन, खुजली और रेडनेस जैसी समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में अगर आप नेचुरल, सस्ते और स्किन-फ्रेंडली उपाय की तलाश में हैं, तो नारियल तेल से बेहतर कुछ नहीं।
नारियल तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण न केवल चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में मदद करते हैं, बल्कि त्वचा को मॉइश्चराइज और ग्लोइंग भी बनाते हैं। आइए जानते हैं नारियल तेल से जुड़े कुछ आसान घरेलू नुस्खे, जिनसे आप पा सकती हैं बेदाग और बालों से मुक्त चेहरा।
नारियल तेल और शहद
नारियल का तेल और शहद मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं और 25-30 मिनट तक सूखने दें। फिर हल्के हाथों से बालों की ग्रोथ के उल्टी दिशा में रगड़ते हुए पेस्ट को निकालें। इससे बाल जड़ से निकलते हैं और स्किन हो जाती है नर्म और चमकदार। शहद त्वचा को सॉफ्ट बनाता है, वहीं नारियल तेल त्वचा को नमी प्रदान करता है।
नारियल तेल और चीनी
थोड़ा पानी लेकर उसमें चीनी मिलाएं और उसका घोल तैयार करें। इसमें कुछ बूंदें नारियल तेल की मिलाएं। इस स्क्रब को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। बालों की विपरीत दिशा में रगड़ने से अनचाहे बाल धीरे-धीरे निकल जाते हैं। यह तरीका डेड स्किन को भी हटाता है और स्किन को बनाता है मुलायम।
नारियल तेल और नींबू
नींबू का रस, चीनी और नारियल तेल को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। जब मिश्रण थोड़ा गाढ़ा हो जाए, तो इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें। इस उपाय से न सिर्फ अनचाहे बाल हटेंगे, बल्कि त्वचा के दाग-धब्बे भी कम होंगे और नेचुरल ग्लो नजर आएगा।
नारियल तेल और बेसन
दो चम्मच बेसन में नारियल तेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। चाहें तो इसमें गुलाब जल भी मिला सकते हैं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद उंगलियों से रगड़ते हुए पेस्ट को हटाएं। यह पेस्ट बालों को जड़ से निकालने में मदद करता है और स्किन को टोन करता है।
नारियल तेल क्यों है बेस्ट?
नारियल तेल ना सिर्फ बाल हटाता है, बल्कि स्किन की देखभाल भी करता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट तत्व मुंहासे, दाग-धब्बे, पिग्मेंटेशन जैसी समस्याओं से लड़ने में मदद करते हैं। यह स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है और उसे अंदर से चमकदार बनाता है।