Lip Care Tips: डार्क और फटे होंठों को ये 5 देसी नुस्खे से बनाए गुलाबी, हफ्तों में पाएं सॉफ्ट लिप्स

Lip Care Tips: अगर आपके होठों का रंग काला या डार्क हो रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं। ये समस्या बहुत आम है और इसका इलाज आपके ही किचन में छुपा हुआ है। कई बार शरीर में पानी की कमी, अधिक कैफीन या धूम्रपान, सूरज की किरणें और केमिकल वाले लिप प्रोडक्ट्स होंठों का रंग काला कर देते हैं। लेकिन कुछ घरेलू और आसान नुस्खे हैं, जो होंठों का नेचुरल गुलाबी रंग वापस ला सकते हैं।

सबसे जरूरी
गुलाबी होंठों के लिए सबसे पहला और जरूरी स्टेप है पर्याप्त मात्रा में पानी पीना। जब शरीर में पानी की कमी होती है, तो होंठ सूखने लगते हैं और धीरे-धीरे उनका रंग फीका या काला पड़ जाता है। दिनभर में कम से कम 7-8 गिलास पानी पीना जरूरी है ताकि होंठ नरम, मुलायम और हेल्दी दिखें।

नींबू और शहद
नींबू में नैचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, और शहद में मॉइश्चर। जब आप नींबू का रस और शहद मिलाकर होठों पर लगाते हैं, तो ये डार्कनेस कम करता है और होंठों को गुलाबी बनाता है। इसे रात में सोने से पहले लगाएं और चाहें तो रातभर छोड़ दें। कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा।

चुकंदर
चुकंदर का रस होठों पर लगाने से उनका रंग नैचुरली रेडिश-पिंक हो जाता है। इसमें मौजूद नेचुरल पिगमेंटेशन होंठों को अंदर से रंग देता है। आप चाहें तो इसका रस लगाएं या पेस्ट बनाकर 15-20 मिनट तक होठों पर छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।

गुलाब की पंखुड़ियां
गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर उसमें दूध मिलाएं और पेस्ट बनाकर होंठों पर लगाएं। गुलाब की खुशबू और गुण होंठों को नरम बनाएंगे, जबकि दूध का लैक्टिक एसिड स्किन को हल्का करेगा। रोज़ाना इस्तेमाल से होंठों का रंग हल्का और गुलाबी हो जाएगा।

टिप्स:
होंठ चबाने या बार-बार जीभ से गीला करने की आदत से बचें।
केमिकल वाले लिप बाम या लिपस्टिक से बचें।
घर से बाहर निकलने से पहले SPF वाला लिप बाम जरूर लगाएं।