Benefits Of Lemon Peel: अक्सर हम नींबू का रस निकालने के बाद उसके छिलकों को कचरे में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छोटे-छोटे छिलके कई तरह से बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं? जी हां, नींबू के छिलके सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि सफाई, स्किन केयर, सेहत और यहां तक कि किचन के कामों में भी कमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप नींबू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नेचुरल क्लीनर
नींबू के छिलकों में नैचुरल एसिड और खुशबू होती है, जो सफाई में बहुत कारगर है। आप छिलकों को सिरके और पानी के साथ मिक्स करें और कुछ दिनों के लिए रख दें। फिर इस घोल से किचन स्लैब, सिंक और यहां तक कि बर्तनों से दाग-धब्बे साफ करें। इससे न सिर्फ चमक आएगी, बल्कि गंध भी दूर होगी।
घर की बदबू
नींबू के छिलके एक प्राकृतिक एयर फ्रेशनर का काम करते हैं। आप इन्हें किसी छोटे कंटेनर में रखकर कमरे के कोनों में या फ्रिज के अंदर रख सकते हैं। ये न सिर्फ ताजगी देंगे, बल्कि अजीबोगरीब बदबू भी सोख लेंगे।
हेल्दी और फ्लेवरफुल चाय
नींबू की छिलके वाली चाय पेट और पाचन के लिए फायदेमंद होती है। बस पानी उबालें और उसमें नींबू के छिलके डालकर 5 मिनट तक उबालें। चाहें तो स्वाद के लिए थोड़ा शहद मिलाएं। ये चाय न सिर्फ डिटॉक्स करेगी बल्कि आपकी इम्युनिटी भी बढ़ाएगी।
चेहरे को दे नेचुरल ग्लो
नींबू के सूखे हुए छिलकों को पीसकर उसका पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को हल्दी और गुलाब जल के साथ मिलाकर फेसपैक की तरह लगाएं। यह स्किन से टैनिंग और दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है और चेहरे को देता है एक नेचुरल ग्लो।
नींबू का छिलके वाला अचार
अगर आपको खट्टा-तीखा खाना पसंद है तो नींबू के छिलकों से बना स्पेशल अचार जरूर ट्राय करें। छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर पसंदीदा मसालों के साथ मिलाएं और धूप में कुछ दिन रखें। स्वाद और सेहत दोनों का मजा लें।