WhatsApp पर ब्लू टिक कैसे मिलता हैं? हर किसी को नहीं मिलती ये खास पहचान

जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और X (पहले ट्विटर) पर ब्लू टिक वेरिफिकेशन एक प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है, ठीक उसी तरह अब WhatsApp ने भी ब्लू टिक वेरिफिकेशन की सुविधा शुरू की है। हालांकि, WhatsApp पर यह सुविधा थोड़ी अलग और सीमित दायरे में दी गई है।

यहां ब्लू टिक केवल बिजनेस अकाउंट्स के लिए ही मान्य है, न कि आम उपयोगकर्ताओं के लिए। यह वेरिफिकेशन बैज इस बात का संकेत है कि संबंधित बिजनेस की पहचान और उसके दस्तावेजों को सफलतापूर्वक सत्यापित किया गया है।

कौन कर सकता है ब्लू टिक के लिए आवेदन?

ब्लू टिक केवल WhatsApp Business App उपयोग करने वाले उन प्रोफेशनल्स और कंपनियों को ही मिलता है जो अपनी ऑनलाइन पहचान को मजबूत करना चाहते हैं। यह वेरिफिकेशन Meta Verified के अंतर्गत आता है, जो एक पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस है। इस सेवा के जरिए उपयोगकर्ताओं को वेरिफाइड बैज के अलावा कई अन्य विशेषताएं भी मिलती हैं जैसे कि बेहतर अकाउंट प्रोटेक्शन, एक्सक्लूसिव सपोर्ट और अकाउंट की प्रामाणिकता को बढ़ावा देने वाली सुविधाएं।

वेरिफाइड बैज कहां दिखता है?

एक बार जब आपका बिजनेस अकाउंट वेरिफाई हो जाता है, तो ब्लू टिक निम्नलिखित जगहों पर दिखाई देता है:

  • कॉल्स टैब में
  • आपकी बिजनेस प्रोफाइल पर
  • कॉन्टेक्ट कार्ड पर
  • चैट विंडो में
  • वेरिफाइड नंबर से आने वाली कॉल के दौरान
  • इससे ग्राहकों को यह भरोसा होता है कि वे किसी असली और प्रमाणित बिजनेस से संपर्क में हैं।

ब्लू टिक पाने की प्रक्रिया: कैसे करें आवेदन?

  • WhatsApp Business ऐप खोलें।
  • एंड्रॉयड यूजर्स को ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक कर Settings में जाना होगा, जबकि iOS यूजर्स को नीचे दाईं ओर Settings टैब पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद Tools सेक्शन में जाएं और वहां Meta Verified का विकल्प चुनें।
  • अब उपलब्ध सब्सक्रिप्शन प्लान में से कोई एक पैकेज चुनें और पेमेंट प्रक्रिया पूरी करें।
  • यह प्रक्रिया पूरी होते ही वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, जिसमें दस्तावेज और गतिविधियों के आधार पर अकाउंट को सत्यापित किया जाता है।

ब्लू टिक की कीमत कितनी है?

ब्लू टिक के लिए शुल्क आपके द्वारा चुने गए पैकेज पर निर्भर करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Meta Verified के लिए आपको 639 रुपए से लेकर 18,900 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं। यह कीमत सब्सक्रिप्शन की अवधि, सुविधाओं और बिजनेस के आकार पर निर्भर करती है।