अर्जेंटीना में PM मोदी का भारतीय समुदाय ने किया स्वागत, हजारों किलोमीटर दूर संस्कृति की झलक देख भावुक हुए मोदी

PM Modi Became Emotional : इन दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिवसीय दक्षिण देशों की यात्रा पर है। हाल ही में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अर्जेंटीना में भारतीय समुदाय द्वारा स्वागत किए जाने पर एक बड़ा भावुक पोस्ट शेयर किया है।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा – “देश से हजारों किलोमीटर दूर भारतीय संस्कृति की झलक देखकर मन भावुक हो गया।”

आपको बता दें कि पांच देशों की यात्रा के दौरान तीसरे चरण में पीएम मोदी आज शनिवार को ब्यूनस आयर्स पहुंचे। वहां बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों ने कथक और अन्य भारतीय नृत्य शैलियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आपको बता दें कि ब्यूनस आयर्स में भारतीय संस्कृति में अपना स्वागत देख प्रधानमंत्री भाव विभोर हो गए।

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री पोस्ट शेयर कर ये भी लिखा कि-  “सांस्कृतिक संपर्क के लिए दूरी की कोई बाधा नहीं है। ब्यूनस आयर्स में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए शानदार स्वागत से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह देखना वास्तव में भावुक करने वाला है कि भारतीय समुदाय की बदौलत घर से हजारों किलोमीटर दूर भी भारत की भावना की झलक दिखाई दे रही है।”

गौरतलब है कि अर्जेंटीना की यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधो को मजबूत करना है। दोनों देशों के बीच सहयोग की संभावनाएं पता लगाना है। आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी साल 2018 में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए अर्जेन्टीना गए थे।

इस साल 2025 में यह अर्जेन्टीना का दूसरा दौरा है। जिस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि – 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की अर्जेन्टीना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है, जो भारत- अर्जेंटीना के संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ती है।