मध्य प्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव, प्रदेश में जमीन पर उतरेंगी भविष्य की योजनाएं

राज्य की आर्थिक और शहरी विकास यात्रा को नई उड़ान देने जा रहा है “मध्य प्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव”, जो आगामी 11 जुलाई को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन सिर्फ एक कॉन्क्लेव नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के भविष्य की नींव रखने वाला ऐतिहासिक क्षण होगा। कॉन्क्लेव में विशेष रूप से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे और देशभर से आए निवेशकों, उद्योगपतियों और कॉर्पोरेट दिग्गजों से सीधा संवाद करेंगे। उनके नेतृत्व में राज्य सरकार शहरी विकास, होटल इंडस्ट्री, रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन जैसे प्रमुख क्षेत्रों को रफ्तार देने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।
तैयारियों को मिल रहा है अंतिम रूप
कॉन्क्लेव की व्यापक तैयारियों का जायजा लेने आज संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह आयोजन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने नगर निगम, स्मार्ट सिटी, आईडीए, मेट्रो, पर्यटन विभाग सहित तमाम जिम्मेदार एजेंसियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप सभी तैयारियां समयबद्ध और व्यवस्थित हों। बरसात को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंधों पर जोर दिया गया है।

भव्य प्रदर्शनी बनेगी आकर्षण का केंद्र
कॉन्क्लेव में एक विशाल प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा, जिसमें क्रेडाई, होटल इंडस्ट्री, मेट्रो प्रोजेक्ट, आईडीए, नगर निगम, हुडको, एलआईसी, हाउसिंग बोर्ड समेत अनेक संस्थान अपनी योजनाएं और प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित करेंगे। यह प्रदर्शनी निवेशकों और आम लोगों के लिए भविष्य की योजनाओं की एक झलक होगी।

भाग लेंगे 1500 से अधिक प्रतिनिधि
इस महाकाय आयोजन में देशभर से 1500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें उद्योगपति, निवेशक, रियल एस्टेट, टूरिज्म और होटल सेक्टर के विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह आयोजन इंदौर सहित समूचे मध्यप्रदेश के लिए निवेश और विकास के नए रास्ते खोलेगा।

मौके पर मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी
निरीक्षण के दौरान मेट्रो परियोजना के एमडी चैतन्य कृष्ण, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, आईडीए सीईओ आर.पी. अहिरवार, एडीएम रोशन राय सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मध्य प्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि विकास की वह लहर है जो इंदौर से शुरू होकर पूरे राज्य को प्रगति की ओर ले जाएगी। यहां 11 जुलाई को इंदौर बनेगा उन सपनों का केंद्र, जहां भविष्य की योजनाएं हकीकत का रूप लेंगी।