Japan में फटा ज्वालामुखी, बाबा वंगा की ‘5 जुलाई भूकंप’ की भविष्यवाणी से पैदा हुआ डर

Japan: जापान के माउंट शिनमोएडके ज्वालामुखी में बुधवार दोपहर को हुए जोरदार विस्फोट ने देश में हड़कंप मचा दिया। इस विस्फोट से आसमान में कई मीटर ऊंचे राख के बादल छा गए, जिसके बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने स्थानीय लोगों को पहाड़ से दूर रहने की चेतावनी जारी की।

जेएमए ने बताया कि राख का गुबार 3,000 मीटर (लगभग 9,800 फीट) की ऊंचाई तक पहुंचा, जो 3 अप्रैल, 2011 के बाद पहली बार हुआ। मौसम एजेंसी के वीडियो में बुधवार आधी रात को ज्वालामुखी से लावा और घने भूरे धुएं के निकलने के दृश्य कैद हुए।इस घटना ने जापानी मंगा कलाकार रयो तात्सुकी की एक वायरल भविष्यवाणी को फिर से चर्चा में ला दिया, जिसे ‘नई बाबा वंगा’ के रूप में जाना जाता है।

तात्सुकी ने अपनी पुस्तक द फ्यूचर आई सॉ में 2025 में एक बड़ी प्राकृतिक आपदा की भविष्यवाणी की थी, जिसे कुछ लोग 5 जुलाई, 2025 से जोड़ते हैं। हालांकि, तात्सुकी ने अपनी पुस्तक में जून की शुरुआत में आपदा की बात कही थी, लेकिन हाल की घटनाओं ने सोशल मीडिया पर इस भविष्यवाणी को लेकर डर और अटकलों को हवा दे दी है। कई लोग इसे माउंट शिनमोएडके के विस्फोट और हाल के भूकंपों से जोड़ रहे हैं।

भूकंप ने बढ़ाया डरइस ज्वालामुखी विस्फोट के ठीक एक दिन बाद, गुरुवार को दक्षिणी क्यूशू के पास 5.5 तीव्रता का एक भूकंप आया, जो पिछले दो हफ्तों में कागोशिमा प्रान्त में आए 1,000 से अधिक झटकों में से एक था। इस भूकंप के बाद शुक्रवार को अधिकारियों ने नजदीकी टोकारा द्वीप समूह के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। शनिवार को जापान सरकार ने क्षेत्र में और भूकंपों की संभावना जताई, लेकिन साथ ही लोगों से सोशल मीडिया पर फैल रही निराधार अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।