Shubman Gill: भारत के युवा बल्लेबाज और नव नियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। गिल ने इस मैच में पहली पारी में 387 गेंदों पर 269 रन बनाए और दूसरी पारी में 77 रन (53वें ओवर की चौथी गेंद पर शोएब बशीर के खिलाफ छक्का मारकर) बनाकर नाबाद हैं।
Shubman Gill ने तोड़ा गावस्कार का रिकॉर्ड
इस शानदार प्रदर्शन के साथ, उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।गिल ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में कुल 344 रन बनाए थे। गिल ने अब तक इस मैच में 346 रन बना लिए हैं, जिससे वह इस रिकॉर्ड के नए धारक बन गए हैं।
24 मई, 2025 को भारत के 37वें टेस्ट कप्तान नियुक्त होने के बाद, 25 वर्षीय पंजाब के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज में ही बल्ले से जबरदस्त धमाल मचाया है। उनकी पहली पारी की 269 रनों की मैराथन पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, जबकि दूसरी पारी में उनकी नाबाद 77 रनों की पारी ने इंग्लैंड के सामने एक विशाल लक्ष्य खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई।
टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ और कप्तान ग्राहम गूच के नाम है। अगस्त 1990 में लॉर्ड्स में खेले गए भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान गूच ने कुल 456 रन बनाए थे। उन्होंने पहली पारी में 333 और दूसरी पारी में 123 रन बनाए थे। गूच के बाद ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर (426), श्रीलंका के कुमार संगकारा (424) और वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा (400) का नंबर आता है।