मध्य प्रदेश के सीहोर नगर में बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। यह काम मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के सीहोर संभाग के महाप्रबंधक सुधीर शर्मा ने जानकारी दी कि आरडीएसएस योजना के अंतर्गत 67,051 स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इनमें से अब तक 13,680 मीटर लगाए जा चुके हैं, और बाकी का काम जारी है।
निपानिया गांव में लगे 331 स्मार्ट मीटर, चेक मीटर से की गई पुष्टि
कंपनी ने बताया कि स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली की जांच के लिए प्रत्येक 100 में से 5 मीटर चेक मीटर के रूप में लगाए जा रहे हैं। सीहोर जिले के ग्राम निपानिया में 331 घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए, जिनमें से 31 चेक मीटर भी शामिल हैं। जांच में यह पाया गया कि चेक मीटर और स्मार्ट मीटर की खपत के आंकड़े समान निकले, जिससे स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली की पुष्टि होती है।
उपभोक्ताओं को मिल रहा है सब्सिडी और रियायतों का लाभ
महाप्रबंधक शर्मा ने बताया कि पहले उपभोक्ताओं को अनुमानित खपत पर बिल भेजे जाते थे, लेकिन अब स्मार्ट मीटर के जरिए वास्तविक खपत के आधार पर बिल दिए जा रहे हैं। साथ ही सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ भी सीधा बिल में जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा, उपभोक्ताओं को हर 15 मिनट में बिजली खपत की जानकारी मोबाइल पर मिलती है, और 0.5% की बिल भुगतान छूट, 25 पैसे प्रति यूनिट की दर से टैरिफ छूट, सुरक्षा राशि में राहत जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं।
विरोध के कारण कंपनी को लगाने पड़े गनमैन
हाल ही में दशहरा वाला बाग क्षेत्र में नाराज उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर तोड़ दिए थे, और सैकड़ों लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया था। बढ़ते विरोध को देखते हुए बिजली कंपनी ने मीटर लगाने वाली टीमों के साथ गनमैन तैनात कर दिए हैं ताकि किसी तरह की हिंसा या तोड़फोड़ को रोका जा सके। कंपनी का कहना है कि उपभोक्ताओं को सही जानकारी नहीं होने की वजह से भ्रम है, लेकिन धीरे-धीरे लोग समझेंगे कि यह सुविधा उनके फायदे के लिए है।