इंदौर में कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी, सर्विस राइफल का किया इस्तेमाल, क्या थी आत्महत्या की असली वजह

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 32 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल अनुराग ने शुक्रवार (4 जुलाई) को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है, जहां अनुराग एक पुलिस चौकी पर तैनात था। साथी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के मुताबिक, यह आत्महत्या का मामला है और घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पारिवारिक विवाद के चलते था तनाव में

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कांस्टेबल अनुराग कुछ समय से गंभीर पारिवारिक तनाव से गुजर रहा था। कुछ दिन पहले उसकी पत्नी किसी विवाद के चलते अपने मायके चली गई थी, जिसके बाद अनुराग और भी ज्यादा तनाव में रहने लगा। एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि फिलहाल खुदकुशी के पीछे यही मुख्य कारण माना जा रहा है, हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही सटीक वजह सामने आएगी।

मई में भी हुआ था ऐसा ही मामला, हेड कांस्टेबल ने की थी आत्महत्या

यह पहला मामला नहीं है जब इंदौर पुलिस विभाग से जुड़ा कोई कर्मी आत्महत्या जैसा कदम उठा रहा है। मई माह में हेड कांस्टेबल विनोद यादव ने भी अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह परदेसीपुरा थाने में पदस्थ थे और घटना के समय घर पर अकेले थे। बताया गया कि हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी की शादी करवाई थी, और परिवार के अन्य सदस्य हरियाणा गए हुए थे। साथियों के काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला, तब तोड़कर अंदर घुसे और उनका शव पाया गया।

लगातार आत्महत्याएं बढ़ा रहीं चिंता, मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल

एक के बाद एक पुलिसकर्मियों की आत्महत्या की घटनाएं इंदौर पुलिस प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं। पारिवारिक तनाव, काम का दबाव और मानसिक तनाव पुलिस विभाग के भीतर गंभीर मुद्दे बनते जा रहे हैं। मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी और भावनात्मक सहयोग की कमी कई बार ऐसे दुखद कदम उठाने की वजह बनती है। अब यह जरूरी हो गया है कि पुलिस विभाग में काउंसलिंग, मानसिक स्वास्थ्य जांच और सहयोगी वातावरण पर विशेष ध्यान दिया जाए।