मध्य प्रदेश के मेधावी छात्रों की लगी लॉटरी, CM मोहन यादव ने लैपटॉप के लिए ट्रांसफर किए सीधे इतने हजार रुपये

मध्य प्रदेश में शुक्रवार का दिन मेधावी छात्रों के लिए बेहद खास रहा। राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में आयोजित समारोह में राज्य सरकार ने 94,234 छात्रों को लैपटॉप प्रोत्साहन योजना के तहत प्रति छात्र 25 हजार रुपये की राशि सिंगल क्लिक से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद मंच से कुछ छात्रों को लैपटॉप और प्रमाण पत्र प्रदान किए और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

12वीं में 75% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र हुए लाभान्वित

यह योजना उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। सरकार का उद्देश्य इन छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए तकनीकी सुविधा प्रदान करना है, जिससे वे डिजिटल युग के साथ कदम मिलाकर चल सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे लाने और उन्हें उच्च शिक्षा व रोजगार के अवसर देने के लिए सरकार पूरी तरह संकल्पित है।

दतिया जिले में 1161 छात्रों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

राज्य के अलग-अलग जिलों में भी इस योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए। दतिया जिले में प्रभारी मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने 1161 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए। यह कार्यक्रम वृंदावन गार्डन, दतिया में आयोजित हुआ, जहां छात्रों के साथ उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया। मंत्री कंसाना ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह राशि सिंगल क्लिक से छात्रों के खातों में भेजी गई है।

बेटियों को भी मिल रहा बढ़ावा, स्कूटी योजना पर भी काम जारी

सरकार की योजना केवल लैपटॉप तक सीमित नहीं है। बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनमें स्कूटी प्रदान करने का भी प्रावधान शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए राज्य सरकार युवाओं को शिक्षा, तकनीकी दक्षता और रोजगार के अवसर देने पर लगातार काम कर रही है।