दिल्ली से 400 KM दूर ये ‘गुप्त’ घाटी! जिसे देख 90% लोग कहते हैं ‘ये तो हूबहू स्विट्जरलैंड है’, जानें ₹3000 में कैसे पहुंचें,

अगर आप बार-बार नैनीताल, मसूरी या शिमला जाकर अब बोर हो गए हैं और किसी नई, शांत और भीड़ से दूर हिल स्टेशन की तलाश में हैं, तो हिमाचल प्रदेश की बारोट वैली आपके लिए एकदम परफेक्ट जगह है। यह खूबसूरत घाटी हिमाचल के मंडी जिले में स्थित है और दिल्ली से करीब 400 किलोमीटर दूर है। यहां आने के बाद लोग यही कहते हैं कि “ये तो इंडिया का स्विट्जरलैंड है।” नीला आसमान, घने देवदार के पेड़, बहती नदी और शांत पहाड़ी नज़ारे इस जगह को बेहद खास बनाते हैं।

बारोट वैली समुद्र तल से 6,000 फीट की ऊंचाई

बारोट वैली समुद्र तल से 6,000 फीट की ऊंचाई पर बसी है। यहां की ताजगी भरी हवा और शांत वातावरण आपकी थकान और तनाव को पल भर में दूर कर देती है। सुबह की शुरुआत पक्षियों की चहचहाहट और नदी की कलकल से होती है, जो मन को सुकून देती है। यहां के लोग सीधे-सादे हैं और पर्यटकों का दिल से स्वागत करते हैं। यह जगह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो शांति, प्रकृति और आराम की तलाश में होते हैं।

किराया लगभग ₹800 से ₹900

दिल्ली से बारोट पहुंचना भी बेहद आसान है। कश्मीरी गेट बस अड्डे से HRTC की बस लेकर आप जोगिंदर नगर पहुंच सकते हैं, जिसका किराया लगभग ₹800 से ₹900 होता है। इसके बाद जोगिंदर नगर से बारोट वैली सिर्फ 30 किलोमीटर दूर है, जहां के लिए लोकल बस ₹80 में मिल जाती है। ठहरने के लिए यहां ₹600 से ₹800 प्रति रात में होमस्टे या गेस्ट हाउस आसानी से मिल जाते हैं। वहीं खाने के लिए स्वादिष्ट लोकल ढाबे मौजूद हैं। दो दिन की ट्रिप में एक व्यक्ति का खर्च ₹2,000 से ₹3,000 के बीच आता है।

बारोट वैली में दिखेगा ये नजारा

बारोट वैली में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं – ब्रिटिश काल का बना डैम, लापास वॉटरफॉल, ट्राउट फिश फार्म, और डॉटरस हाउस जैसी ऐतिहासिक जगहें। झरनों के किनारे बैठकर चाय और मैगी का मजा लेना यहां का सबसे खास अनुभव होता है। हरियाली से ढके देवदार के जंगल और शांति से भरे गांव प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी सपने से कम नहीं हैं। तो इस वीकेंड, महंगे टूर पैकेज छोड़कर बारोट वैली का सुकून भरा सफर जरूर करें – जो सस्ता भी है और यादगार भी।