Weather Update: दिल्ली में छाए बादल, यूपी के 30 जिलों में यलो और 15 राज्यों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, जानें IMD का पूर्वानुमान

Weather Update: देशभर में मानसून सक्रिय हो चुका है और अलग-अलग क्षेत्रों में इसका असर अलग-अलग रूप में देखने को मिल रहा है। एक ओर मैदानी इलाकों में वर्षा लोगों को गर्मी से राहत दे रही है, वहीं पहाड़ी राज्यों में यह आफत बनकर टूट रही है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीते 15 दिनों में भारी बारिश, भूस्खलन, बादल फटने और अन्य हादसों के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।

हिमाचल-उत्तराखंड में 15 दिन में 77 लोगों की मौत

20 जून से 4 जुलाई के बीच हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 77 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें हिमाचल में 75 और उत्तराखंड में 2 मौतें हुई हैं। करीब 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और 30 से अधिक अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

हिमाचल में भारी नुकसान, 260 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश के राज्य आपदा संचालन केंद्र के अनुसार, अब तक 45 लोग वर्षाजनित घटनाओं में और 30 लोग सड़क हादसों, करंट लगने व अन्य दुर्घटनाओं में जान गंवा चुके हैं। अकेले मंडी जिले में 16 से अधिक मौतें हुई हैं। 260 से ज्यादा सड़कों को बंद कर दिया गया है, 300 ट्रांसफॉर्मर और 281 जलापूर्ति योजनाएं भी ठप पड़ी हैं।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर ब्रेक

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से केदारनाथ और बदरीनाथ जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा पर असर पड़ा है। यमुनोत्री मार्ग पूरी तरह बंद है, जबकि अन्य मार्गों पर भी मलबा गिरने के कारण आवागमन ठप है।

यूपी के 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मेरठ, सहारनपुर, रामपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, झांसी, ललितपुर जैसे जिले शामिल हैं। इन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी

प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी, कानपुर, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मैनपुरी, बदायूं सहित करीब 50 जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने और खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

दिल्ली में बादलों का डेरा, रुक-रुक कर हो रही बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी बादल छाए हुए हैं और अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। हालांकि मानसून आने के बाद एकसाथ झमाझम बारिश देखने को नहीं मिली, लेकिन प्रतिदिन बूंदाबांदी जारी है।

पूर्वी मध्यप्रदेश से पश्चिम यूपी तक मूसलधार बारिश का असर

बीते 24 घंटे में पूर्वी मध्यप्रदेश, पश्चिमी यूपी, हिमाचल और उत्तराखंड में जोरदार बारिश दर्ज की गई। मध्यप्रदेश के कटनी, मंडला, जबलपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं यूपी के सीमावर्ती जिलों में भारी जलभराव की स्थिति है।

15 राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित

भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में रेड अलर्ट है, जबकि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बंगाल, गुजरात समेत अन्य राज्यों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों में येलो अलर्ट लागू है।

नगालैंड में भूस्खलन और बाढ़ से हालात बिगड़े

पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में लगातार बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति बन गई है। कोहिमा में सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा दीवारें गिर गई हैं, वहीं दीमापुर के निचले इलाकों में जलभराव से यातायात पर भारी असर पड़ा है।

तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं भी रिकॉर्ड

देश के कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं (40-60 किमी/घंटा) भी चल रही हैं। राजस्थान के बूंदी में सबसे अधिक 144 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, अंडमान, जम्मू-कश्मीर और ओडिशा में भी अच्छी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।