CM मोहन यादव निषाद राज सम्मेलन में करेंगे ये चमत्कार, राष्ट्रीय मछुआ दिवस पर मिलेगा ऐसा तोहफा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 जुलाई को राष्ट्रीय मछुआ दिवस के मौके पर उज्जैन स्थित कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय निषाद राज सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस विशेष आयोजन में मत्स्यपालन से जुड़े कई अहम प्रोजेक्ट्स की शुरुआत और घोषणाएं की जाएंगी, जो मछुआ समुदाय के लिए बड़े बदलाव लेकर आएंगी।

स्मार्ट फिश पार्लर और अंडरवॉटर टनल की सौगात


मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान 22.65 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 453 स्मार्ट फिश पार्लर और 40 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक अंडरवॉटर टनल और एक्वापार्क का वर्चुअली भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ ही 91.80 करोड़ रुपये की लागत से इंदिरा सागर जलाशय में 3060 केजेस के माध्यम से मत्स्य उत्पादन में बढ़ोतरी और रोजगार सृजन की योजना की भी शुरुआत की जाएगी।

मछुआरों को सौगातें और सम्मान


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 430 मोटरसाइकिल विद आइस बॉक्स के स्वीकृति पत्र, 100 यूनिट्स का वितरण, 396 केज के स्वीकृति पत्र, फीडमील के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र और उत्कृष्ट कार्य करने वाले मछुआरों एवं मत्स्य सहकारी समितियों को पुरस्कार देंगे। इसके अलावा, वे मछुआ महासंघ के सदस्यों को 9.63 करोड़ रुपये के डिफर्ड वेजेस का सिंगल क्लिक से ट्रांसफर भी करेंगे और रॉयल्टी चेक वितरित करेंगे।

‘एक देश-एक विधान’ कार्यक्रम में भी हुई भागीदारी

इसके अलावा, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अवसर पर ‘एक देश-एक विधान’ कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि डॉ. मुखर्जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और उनके बलिदान से प्रेरणा मिलती है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 हटाने के ऐतिहासिक निर्णय का भी उल्लेख करते हुए कहा कि अब देश में ‘एक विधान’ लागू है।