मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2023 के तहत इंटरव्यू प्रक्रिया आज 7 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया के तहत 8 विभागों में कुल 229 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इंटरव्यू के लिए कुल 800 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। आयोग ने बताया कि यह प्रक्रिया 21 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी, जिसमें प्रतिदिन 60 से 65 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
साक्षात्कार प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव
इस बार इंटरव्यू प्रणाली में आयोग द्वारा कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पहली बार उम्मीदवारों से उनके उपनाम, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसे व्यक्तिगत विवरण नहीं मांगे जाएंगे। इससे उम्मीदवारों की पहचान को गोपनीय रखने में मदद मिलेगी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा। उम्मीदवारों को केवल अपने इच्छित विभागों की प्राथमिकता देनी होगी। आयोग ने इस बदलाव को पारदर्शिता और निष्पक्षता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।
पिछले एक साल की परीक्षा प्रक्रिया का संक्षिप्त विवरण
MPPSC ने अक्टूबर 2023 में राज्य सेवा परीक्षा-2023 के लिए अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद जनवरी 2024 में प्रारंभिक परीक्षा और मार्च 2024 में मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। दिसंबर 2024 में परिणाम जारी हुआ, जिसमें 800 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए। इनमें से 659 मुख्य श्रेणी में और 141 प्रावधिक श्रेणी में शामिल हैं। अब इन्हीं में से 229 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर अंतिम रूप से किया जाएगा।
जानिए किन विभागों में कितने पद खाली हैं
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 27 पद डिप्टी कलेक्टर के, 22 पुलिस उप अधीक्षक, 17 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, 16 विकासखंड अधिकारी, 122 सहकारी निरीक्षक, 17 मुख्य नगर पालिका अधिकारी, और 3-3 पद नायब तहसीलदार व आबकारी उप निरीक्षक के हैं। MPPSC की यह परीक्षा युवाओं के लिए सरकारी सेवा में शामिल होने का बड़ा अवसर है और चयनित उम्मीदवारों के लिए यह करियर का निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है।