MP Medical College Scam: इंडेक्स मेडिकल कॉलेज घोटाले के मुख्य आरोपी सुरेश भदौरिया को सीबीआई जहां ढूंढ रही है, वहीं वह खुलेआम इंदौर के एलआईजी चौराहे पर स्थित उदयवीर हनुमंत शक्तिपीठ धाम में शनि पूजा करता दिखाई दिया। शनिवार को सामने आए एक वीडियो में भदौरिया करीब तीन घंटे तक हवन और पूजा करते नजर आया। इस दौरान उसके साथ गनमैन भी मौजूद थे। हैरानी की बात यह है कि जिस व्यक्ति को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी तलाश रही है, वह बिना किसी डर के सार्वजनिक स्थल पर हवन करवा रहा है।
CBI को चाहिए, मंदिर में दिख रहा है भदौरिया
सुरेश भदौरिया पर आरोप है कि वह मेडिकल कॉलेजों को फर्जी तरीके से मान्यता दिलवाने के लिए 3 से 5 करोड़ रुपये की रिश्वत लेता था। इस घोटाले में सीबीआई ने अब तक 6 राज्यों के 40 ठिकानों पर छापे मारे हैं और 35 लोगों को आरोपी बनाया है। इसमें इंडेक्स मेडिकल कॉलेज भी शामिल है, जिसका भदौरिया चेयरमैन है। हालांकि भदौरिया इस समय फरार बताया जा रहा है, लेकिन मंदिर में उसकी पूजा करते वीडियो ने सीबीआई की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
मंदिर प्रबंधन और पुजारी ने दी सफाई
वीडियो वायरल होने के बाद जब मीडिया ने मंदिर प्रबंधन से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि यहां हर दिन सैकड़ों लोग पूजा और हवन करवाने आते हैं। कौन आया और किसने पूजा करवाई, यह याद रखना मुश्किल है। मंदिर के पुजारी धरमदास ने बताया कि उन्होंने ही पूजा करवाई थी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वो व्यक्ति कौन है। भदौरिया ने शनि दोष निवारण के लिए विशेष हवन करवाया था और करीब तीन घंटे तक मंदिर परिसर में रुके रहे।
घोटाले का केंद्र बना मेडिकल कॉलेज सिस्टम
इस घोटाले की शुरुआत छत्तीसगढ़ के रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज से हुई थी। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि देश के कई मेडिकल कॉलेज फर्जी दस्तावेज और रिश्वत के बल पर मान्यता प्राप्त कर रहे हैं। इसमें इंडेक्स मेडिकल कॉलेज का नाम प्रमुख रूप से सामने आया। सीबीआई ने कॉलेज से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की है और कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं। फिलहाल सुरेश भदौरिया फरार है, लेकिन उसका पूजा करते हुए सार्वजनिक वीडियो सामने आना पूरे मामले को और संवेदनशील बना रहा है।