मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक ढाबे पर भोजन में मांस की हड्डी मिलने से हड़कंप मच गया। यह मामला पंधाना थाना क्षेत्र के डुल्हार गांव स्थित ‘राजवीर ढाबा’ का है, जहां बोरगांव बुजुर्ग गांव से पैदल निशान लेकर आ रहे श्रद्धालु भोजन के लिए रुके थे। उन्होंने शुद्ध शाकाहारी भोजन – सेव टमाटर की सब्जी और रोटियां ऑर्डर की थीं, लेकिन सब्जी में मांस की हड्डी पाए जाने पर सभी हैरान रह गए। इससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं, क्योंकि वे गुरु पूर्णिमा पर दादाजी धूनीवाले मंदिर दर्शन को जा रहे थे।
हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, उठी कार्रवाई की मांग
घटना सामने आते ही स्थानीय हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और विरोध दर्ज कराया। उन्होंने मांग की कि ढाबे पर संचालक का पूरा नाम स्पष्ट रूप से लिखा जाए ताकि लोग जान सकें कि प्रतिष्ठान किसके द्वारा संचालित हो रहा है। श्रद्धालुओं ने भी जिला प्रशासन और पुलिस से लिखित शिकायत की। शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और ढाबे की जांच शुरू की।
ढाबा सील, सेंपल जांच के लिए भेजे गए
पुलिस ने ढाबे की तलाशी के दौरान वहां से शराब की बोतलें भी जब्त कीं। खाने के सैंपल फूड एंड सेफ्टी विभाग को जांच के लिए भेजे गए हैं। तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने ढाबा सील कर दिया। ढाबा संचालक का नाम शोएब बताया जा रहा है, जिसे पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले जाया गया है। खाना बनाने वाले व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है।
धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला, प्रशासन सतर्क
यह मामला सिर्फ खानपान की लापरवाही तक सीमित नहीं रहा, बल्कि धार्मिक भावनाओं से जुड़ गया है, जिससे लोगों में गुस्सा है। गुरु पूर्णिमा जैसे पर्व पर श्रद्धालुओं के साथ हुई इस घटना ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब सभी की निगाहें इस पर हैं कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और दोषियों के खिलाफ क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं।